Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 1806

रूसी हमले के बीच बढ़ी यूक्रेन की लड़कियों की डिमांड! दुल्हन बनाने के सपने देख रहे चीन के लड़के

0

Ukraine Girls in Demand: रुस के हमले के बाद (Russia-Ukraine War) यूक्रेन में हाहाकार मचा हुआ है. न जाने कितने लोगों का घर तबाह हो चुका है. ज्यादातर लोग सब कुछ छोड़-छाड़कर अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के लड़कियों की डिमांड काफी बढ़ गई है. दरअसल, चीन के लड़कों ने शादी के लिए यूक्रेनियन दुल्हनें तलाशनी शुरू कर दी हैं. डेटिंग सर्विस मीलिश्का से यह बात सामने आई है.

चीन में बढ़ी यूक्रेनी दुल्हनों की डिमांड
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के मुताबिक, इस समय चीनी लड़कों का इंटरेस्ट यूक्रेनियन दुल्हनों में डबल हो चुका है. दरअसल, यूक्रेन की लड़कियों को अब अपना भविष्य यूक्रेन में नहीं दिख रहा है. इसके अलावा लड़कियां अपनी सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं. इसी समय चीन के लड़के यूक्रेन की लड़कियों के लिए बेहतर विकल्प बनने की कोशिश कर रहे हैं. चीन के लड़के डेटिंग साइट्स और मैट्रिमोनियल साइट्स पर उनसे शादी के प्रस्ताव भेज रहे हैं.

बता दें कि चीन में ‘मेल ऑर्डर ब्राइड’ एक लोकप्रिय कॉन्सेप्ट है. चीन की ‘जनसंख्या नियंत्रण पॉलिसी’ की वजह से वहां लड़कों की तुलना में लड़कियों का रेशियो काफी कम हो गया है. एक बच्चा रखने की पॉलिसी में चीन के लोगों ने लड़कों को चुना. इससे वहां पिछले 35 साल में लड़कियों की जनसंख्या काफी कम हो गई है. इसी वजह से चीन में विदेशी दुल्हनों की डिमांड काफी ज्यादा है. चीनी मर्द अपने लिए विदेशी दुल्हनों की तलाश में रहते हैं. चीनी मर्दों की प्राथमिकता में हमेशा ईस्ट यूरोप की लड़कियां होती हैं.

चीनी मर्दों को चाहिए यूक्रेन की दुल्हन
रिपोर्ट के अनुसार, पहले जहां चीन के 5 मर्द यूक्रेनी लड़कियों के बारे में पूछते थे. वहीं ये संख्या बढ़कर अब दोगुनी हो चुकी है. मीलिश्का डेटिंग सर्विस के अनुसार, ‘चीन के लड़के जानते हैं कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन की लड़कियां दुखी होंगी. इसलिए वह अपने लिए सुरक्षित जगह ढूंढ रही हैं. ऐसे में वह चीन के लड़कों को पति के रूप में बेहतर विकल्प मानेंगी.’

कश्मीर फाइल्स देखने के बाद बोले CM भूपेश, फिल्म में आधा सच,पंडितों के साथ अत्याचार के समय केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार थी, उसने कुछ नहीं किया

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पीवीआर मॉल में फिल्म द कश्मीर फाइल देखने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि कश्मीर में जो अत्याचार हुआ था उसकी तो हमेशा निंदा हुई है। उन्होंने कहा कि फिल्म में पूरा सच नहीं दिखाया गया है, कश्मीरी पंडितों की समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ है। केंद्र की सरकार ने कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए कोई कार्य नहीं किया है।

बघेल ने कहा, इस फिल्म में इतनी अधिक हिंसा दिखाई गई है कि लगता है सेंसर बोर्ड का कोई महत्व ही नहीं रह गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता है फ़िल्म के माध्यम से राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है वह सफल नहीं होगा।

बघेल ने कहा, जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो इन्हीं के मंत्री आतंकवादियों को छोड़ने गए थे।पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो भाजपा विधायकों को भी पिक्चर देखने आमंत्रित किया था लेकिन वह पलायन कर गए इस फ़िल्म में सिर्फ हिंसा दिखाई गई है समाधान नहीं बताया गया है।

जापान में भूकंप, 20 लाख घरों में बिजली गुल, चलती बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, सुनामी की चेतावनी

0

टोक्यो। जापान के फुकुशिमा इलाके में 7.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक चार लोगों की मौत हुई है जबकि 126 घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप की तीव्रता से एक चलती बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। उस वक्त ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे। हालांकि इस दौरान कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। जापान की ईस्ट निप्पॉन कंपनी के मुताबिक कई एक्सप्रेसवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा और भी कई बुलेट ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।

सुनामी की चेतावनी जारी

जापान के मौसम विभाग ने बताया है कि देश के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। भूकंप के असर से फुकुशिमा के तट पर तीन फुट तक की लहरें उठ सकती हैं। हालात पर नजर रखी जा रही है।

रातभर महसूस किए गए झटके

जापान में भूकंप बुधवार रात 8.06 बजे आया था। इसका केंद्र टोक्यो से 297 किमी दूर था। इससे पूर्वी जापान में व्यापक तबाही की खबर है। पूर्वी जापान के बड़े हिस्से में रात भर झटके आए। कुछ झटकों की तीव्रता 7.4 तक आंकी गई। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में मियागी प्रांत के शिरोशी में एक बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी दिख रही है।

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के अनुसार भूकंप के कारण जापान के करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है। भूकंप के यह झटके बेहद तेज थे। जिनके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था।

11 साल पहले आई थी सुनामी

11 मार्च साल 2011 का दिन जापान के लिए दिल दहलाने वाला दिन रहा था। इस दिन रिक्टर स्केल पर 9 की तीव्रता का भूकंप उत्तरपूर्वी जापान के तट पर आया था, जिससे निकली सुनामी (Tsunami) ने हजारों लोगों की जान ले ली थी।

Holika Dahan 2022: कल होलिका दहन पर करें ये 5 उपाय, मिलेगी ग्रह और नजर दोष से मुक्ति

0

न्यूज डेस्क। हिंदू धर्म में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन रंग वाली होली खेली जाती है। इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा, जबकि रंग वाली होली 18 मार्च को खेली जाएगी। होलिका दहन के दिन लोग होली पूजा करने के साथ ही एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली की बधाई देते हैं। इस साल होली पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। जिन्हें जनमानस के लिए शुभ बताया जा रहा है।

होलिका दहन 2022 शुभ मुहूर्त-

होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा। इसके अगले दिन रंगों की होली 18 मार्च को खेली जाएगी। होलिका दहन का मुहूर्त इस बार रात 9 बजकर 03 मिनट से रात 10 बजे 13 मिनट तक रहेगा। इस साल पूर्णिमा तिथि 17 मार्च को दिन में 1 बजकर 29 बजे शुरू होगी और पूर्णिमा तिथि का समापन 18 मार्च दिन में 12 बजकर 46 मिनट पर होगा।

होलिका दहन उपाय-

1. मान्यता है कि होलिकादहन करने या फिर उसके दर्शन मात्र से भी व्यक्ति को शनि-राहु-केतु के साथ नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
2. माना जाता है कि होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।
3. धार्मिक मान्यता के अनुसार, किसी मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं तो जलती होली में 3 गोमती चक्र हाथ में लेकर अपनी इच्छा को 21 बार मन में बोलकर तीनों गोमती चक्र को अग्नि में डालकर अग्नि को प्रणाम करके वापस आ जाएं।
4. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखता है तो उसकी कई बाधाएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं।
5. अपने कार्यों में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर उसमें कुछ दाने काले तिल,एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालकर उसे होली की अग्नि से जलाएं। अब इस दीपक को घर के पीड़ित व्यक्ति के सिर से उतारकर किसी सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आकर अपने हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश कर लें।

Punjab: शपथ ग्रहण में बेटी सीरत कौर को देखकर भावुक हुए भगवंत मान, सालों बाद लगाया गले

0

न्यूज डेस्क।आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. खटकरकलां में आयोजित भगवंत मान के शपथ ग्रहण में कई मेहमान शामिल हुए. अमेरिका से लौटे भगवंत मान के बेटा दिलशान और बेटी सीरत कौर भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह में बच्चों को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए. भगवंत मान लंबे समय के बाद अपने बच्चों से मिले थे.

दरअसल, भगवंत मान का साल 2015 में उनकी पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक हो गया था और वो अपने बच्चों समेत अमेरिका में जा बसी थीं. पत्नी से तलाक होने के बाद भगवंत मान मोहाली में अकेले रहते थे.

पंजाब के सीएम भगवंत मान के बेटा और बेटी
अमेरिका में बास्केट बॉल प्लेयर हैं दिलशान

अब मुख्यमंत्री बनने के बाद से भगवंत मान के परिवार में खुशियां एक बार फिर लौट आईं हैं. भगवंत मान का बेटा दिलशान जिसकी उम्र 17 साल है और बेटी सीरत कौर जिसकी उम्र 21 साल है दोनों अमेरिका से भारत लौट आए हैं. जिस तरह से भगवंत मान, भारत में नाम काम कर रहे हैं, ठीक उसी तरह उनका बेटा दिलशान अमेरिका में बुलंदियों को छू रहा है. वह अमेरिका में बास्केट बॉल प्लेयर है.

मान के लिए प्रचार कर चुकी हैं पत्नी इंद्रप्रीत

बता दें कि तलाक से पहले 2014 लोकसभा चुनाव में भगवंत मान की पत्नी इंद्रप्रीत उनके लिए प्रचार कर चुकी हैं. 2014 में ही भगवंत मान पहली बार संगरूर से लोकसभा सांसद चुने गए थे. भगवंत मान के तलाक के बाद कुछ लोगों ने कहा था कि वह अपने राजनीतिक जीवन में काफी व्यस्त रहते थे, जिसके कारण पत्नी को वक्त नहीं दे पा रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने कहा था कि इंद्रप्रीत कुछ निजी कारणों से परेशान थी. हालांकि इंद्रप्रीत और मान दोनों में से किसी ने इस पर खुलकर बात नहीं की.

KORBA: जब कलेक्टर ने विद्यार्थियों के साथ बैठकर खाया खाना…कहा मन लगाकर पढ़व अऊ आगे बढ़व…

0

कोरबा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज सुदूर वनांचल क्षेत्र श्यांग पहुंची थी। इस दौरान दोपहर को छात्रावास पहुंचकर छात्रों के साथ बैठकर खाना खाया और छात्रों को कहा मन लगाकर पढ़व अऊ आगे बढ़व।

बता दें कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज श्यांग में स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने श्यांग के छात्रावास में बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया और सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा आगे बढ़ने की समझाईश दी। कलेक्टर ने छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए बिस्तरों, पीने के पानी की सुविधा, साफ-सफाई, शौचालय आदि के बेहतर इंतजाम का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने आश्रमों में रहकर पढ़ रहे विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा।

KORBA: पुलिस की अनोखी चेतावनी: कहा- ‘मौसी’ तैयार हो या न हो, होली पर हुड़दंग मचाने वालों के लिए पुलिस तैयार है…

0

कोरबा।होली से पहले कोरबा पुलिस का अनोखा और मनोरंजन से भरे संदेश का पोस्टर वायरल हो रहे है। पुलिस ने अपने संदेश में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सख्त हिदायत दी है। पुलिस ने अपने पोस्टर में कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाई तो आपकी होली खराब हो सकती है।

बता दें कि होली में शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालो की वजह से लोगो की होली खराब हो जाती है। शराब की नशे की वजह से कई तरह की अनहोनी होती है । दरअसल, होली पर कुछ लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। इससे उनका अक्सर कर हादसे होते हैं। दूसरी तरफ संदेश होली पर रंगों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं, इससे लड़कियों से छेड़छाड़ सहित अन्य तरह की वारदात बढ़ती हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों को संदेश दिया है कि होली मनाए पर काबू में रहें, नहीं तो होली हवालात में मन सकती है।

स्वसहायता समूह की महिलाओं के बीच पहुंचीं कलेक्टर रानू साहू…पसरखेत में लाख प्रसंस्करण केन्द्र और राशन दुकान का किया निरीक्षण…

0

कोरबा। कलेक्टर रानू साहू ने आज पसरखेत में संचालित लाख प्रसंस्करण केन्द्र और शासकीय राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने लाख प्रसंस्करण के काम में लगे स्व सहायता समूह की महिलाओं से उनके काम के बारे में पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने महिलाओं कोे लाख प्रसंस्करण के काम से होने वाले आवक की भी जानकारी ली।
0.प्रतिदिन लगभग तीन क्विंटल लाख की प्रोसेसिंग

महिलाओं ने उन्हें बताया कि लाख प्रसंस्करण के काम में लक्ष्मी स्वसहायता समूह की 12 महिलाएं संलग्न हैं। केंद्र में प्रतिदिन लगभग तीन क्विंटल लाख की प्रोसेसिंग की जाती है। लाख प्रसंस्करण के काम से महिलाओं को तीन-चार हजार रूपये प्रति महिने की आवक हो रही है।

महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर ग्रामीणों से लाख खरीदकर वन समितियों द्वारा उन्हें धोने और साफ करने के लिये उपलब्ध कराया जाता है। उनके द्वारा साफ की गई कच्ची लाख को वन समितियों द्वारा कोरबा या अन्य बाजारों में व्यापारियों को बेचा जाता है।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

0.उचित मूल्य की दुकान का भी किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर रानू साहू ने पसरखेत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राशन दुकान में पहुंचकर ग्रामीणों को दिये जा रहे खाद्य सामग्री चावल, शक्कर, नमक आदि की वितरण की जानकारी दुकान प्रभारी से ली।

कलेक्टर ने गांव की सरपंच प्रियंका राठिया और ग्रामीणों से समय पर राशन मिलने की भी जानकारी ली। उन्होंने दुकान प्रभारी को समय पर नागरिकों को सही गुणवत्ता के खाद्य सामग्रियों का वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

KORBA: फोर लाइन सड़क ठेकेदार ने उड़ाई NGT के निर्देशों की धज्जिया…माउंट चेन मशीन से हो रहा रेत उत्खनन, सब कुछ जानकर भी अनजान है खनिज विभाग..?

0

कोरबा। जिले में फोर लेन सड़क निर्माण करने वाले कम्पनी के मनमानी से एनजीटी के निर्देशों की धज्जिया उड़ाई जा रही है। ठेकेदार के रसूख के आगे खनिज विभाग बेबस नजर आ रहा है। ठेकेदार के नुमाइंदे खुलेआम माउंट चेन मशीन लगाकर रेत उत्खनन कर रहे है। इसकी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। परेशान लोग अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी चांपा कोरबा मार्ग का कार्य प्रारंभ हो गया है पहले पुल निर्माण और गांव के बाहरी जमीन को समतल किया जा रहा है। सड़क बनाने वाली कंपनी गाँवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के नुमाइंदे के माध्यम से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य अवैध रेत निकाल कर रोड में उपयोग किया जा रहा है।

झामलाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो कोरबा ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की है। शिकायत पत्र में चिचोली के हसदेव नदी से अवैध रेत निकालने की बात कही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वहां रॉयल्टी रेत घाट भी नहीं है वहां पर धड़ल्ले से माउन्ट चेन मशीन से भारी वाहनों में लोड कर राष्ट्रीय राजमार्ग के उपयोग में रेत को खपाया जा रहा है। वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रोड से होकर गुजर रहा है जिससे सड़क को क्षति पहुंचने की पूरी संभावना है और आने जाने वाले राहगीरों को उड़ते धूल से परेशानी हो रही है जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी हुई है।

0.खनिज विभाग के अफसर बने हुए हैं अनजान

यहां जेसीबी मशीन लगाकर खुलेआम भारी वाहन हाइवा में अवैध रेत लोड किया जा रहा है और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को पता नहीं है लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि इतनी भारी मात्रा में रेत निकाला जा रहा है लेकिन किसी की नजर इन पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
शिकायत में उन वाहनों के नंबर भी कलेक्टर और खनिज विभाग को दिए गए हैं जो अवैध उत्खनन में लगे है।। चिचोली के हसदेव नदी से अवैध रेत परिवहन में हाईवा वाहन क्रमांक आर जे 29 जी ए 8713,एच आर64ए 7952,एच आर64 ए2207,एच आर64 ए5964,एच आर64 ए9658 सहित अन्य वाहन को इस काम मे लगाया गया है।

0.धड़ल्ले से हो रही रॉयल्टी चोरी

इसी प्रकार से ग्राम पंचायत देवलापाठ में भी इस कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए मिट्टी ले जाया जा रहा है और रॉयल्टी प्रत्येक गाड़ी में नहीं काटा जा रहा है गाड़ी ड्राइवर से पूछने पर बताया कि हम लोगों को रॉयल्टी नहीं दिया गया है भारी वाहन से मिट्टी ले जाते और रोड में पानी का छिड़काव नहीं कर रहे हैं जिस कारण सड़क पर धूल उड़ रहा है।जिससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है, इस प्रकार से उक्त कंपनी द्वारा नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता झाम लाल साहू ने कहा कि ग्राम चिचोली में अवैध रेत उत्खनन करने वाले और ग्राम देवलापाठ से बिना रॉयल्टी के मिट्टी ले जाने वाले अभारी वाहन को विभागीय अधिकारी जप्त कर चालान नही करेंगे तो क्षेत्रवासी के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।

KORBA:फोर लाइन सड़क ठेकेदार ने उड़ाई एनजीटी के निर्देशों की धज्जिया,माउंट चेन मशीन से हो रहा रेत उत्खनन, सब कुछ जानकर भी अनजान है खनिज विभाग..?

0

कोरबा। जिले में फोर लेन सड़क निर्माण करने वाले कम्पनी के मनमानी से एनजीटी के निर्देशों की धज्जिया उड़ाई जा रही है। ठेकेदार के रसूख के आगे खनिज विभाग बेबस नजर आ रहा है। ठेकेदार के नुमाइंदे खुलेआम माउंट चेन मशीन लगाकर रेत उत्खनन कर रहे है। इसकी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। परेशान लोग अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी चांपा कोरबा मार्ग का कार्य प्रारंभ हो गया है पहले पुल निर्माण और गांव के बाहरी जमीन को समतल किया जा रहा है। सड़क बनाने वाली कंपनी गाँवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के नुमाइंदे के माध्यम से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य अवैध रेत निकाल कर रोड में उपयोग किया जा रहा है।

झामलाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो कोरबा ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की है। शिकायत पत्र में चिचोली के हसदेव नदी से अवैध रेत निकालने की बात कही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वहां रॉयल्टी रेत घाट भी नहीं है वहां पर धड़ल्ले से माउन्ट चेन मशीन से भारी वाहनों में लोड कर राष्ट्रीय राजमार्ग के उपयोग में रेत को खपाया जा रहा है। वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रोड से होकर गुजर रहा है जिससे सड़क को क्षति पहुंचने की पूरी संभावना है और आने जाने वाले राहगीरों को उड़ते धूल से परेशानी हो रही है जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी हुई है।

0.खनिज विभाग के अफसर बने हुए हैं अनजान

यहां जेसीबी मशीन लगाकर खुलेआम भारी वाहन हाइवा में अवैध रेत लोड किया जा रहा है और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को पता नहीं है लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि इतनी भारी मात्रा में रेत निकाला जा रहा है लेकिन किसी की नजर इन पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
शिकायत में उन वाहनों के नंबर भी कलेक्टर और खनिज विभाग को दिए गए हैं जो अवैध उत्खनन में लगे है।। चिचोली के हसदेव नदी से अवैध रेत परिवहन में हाईवा वाहन क्रमांक आर जे 29 जी ए 8713,एच आर64ए 7952,एच आर64 ए2207,एच आर64 ए5964,एच आर64 ए9658 सहित अन्य वाहन को इस काम मे लगाया गया है।

0.धड़ल्ले से हो रही रॉयल्टी चोरी

इसी प्रकार से ग्राम पंचायत देवलापाठ में भी इस कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए मिट्टी ले जाया जा रहा है और रॉयल्टी प्रत्येक गाड़ी में नहीं काटा जा रहा है गाड़ी ड्राइवर से पूछने पर बताया कि हम लोगों को रॉयल्टी नहीं दिया गया है भारी वाहन से मिट्टी ले जाते और रोड में पानी का छिड़काव नहीं कर रहे हैं जिस कारण सड़क पर धूल उड़ रहा है।जिससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है, इस प्रकार से उक्त कंपनी द्वारा नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता झाम लाल साहू ने कहा कि ग्राम चिचोली में अवैध रेत उत्खनन करने वाले और ग्राम देवलापाठ से बिना रॉयल्टी के मिट्टी ले जाने वाले अभारी वाहन को विभागीय अधिकारी जप्त कर चालान नही करेंगे तो क्षेत्रवासी के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।