Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 1949

 बीरगांव में महापौर-सभापति का चुनाव आज, ये दो चेहरे महापौर की रेस में सबसे आगे, पढ़ें पूरी खबर

0

रायपुर। नगर निगम बीरगांव में मंगलवार को महापौर और सभापति चुनाव होगा। चुनाव से पहले कांग्रेसी पार्षदों की पर्यवेक्षकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कराई गई। पार्षदों के साथ बैठक कर महापौर और सभापति का प्रत्याशी तय किया जाएगा।

बताया जाता है कि पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन और रवि घोष के साथ बैठक में देर शाम तक दोनों पदों के लिए प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे।

कांग्रेस ने अपने 24 पार्षदों को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाया। इस दौरान वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, मोहन मरकाम, जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा और दोनों पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन और रवि घोष मौजूद थे। कांग्रेस के दो बागी और चार निर्दलियों ने समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। बताया गया है कि यहां पर ओबीसी वर्ग से महापौर बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, उसके अनुसार इसी वर्ग के तीन नाम चर्चा में हैं।

बता दें  कि बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 19, भाजपा के 10, जकांछ के 5 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं। कांग्रेस का दावा है कि निर्दलियों के समर्थन से उनका महापौर बनना तय है।

पार्षदों की शपथ के बाद महापौर का चुनाव

नगर निगम बीरगांव का पहला सम्मेलन मंगलवार को होगा, पहली सामान्य सभा में महापौर, सभापति एवं अपील समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। कलेक्टर रायपुर इसमें पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। जिन पार्षदों द्वारा शपथपत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा, वे ही महापौर और सभापति के चुनाव में भाग ले सकेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 11.30 बजे महापौर और 2 बजे सभापति का चुनाव किया जाएगा।

नागपुर.कोरबा, बिलासपुर और रायपुर रूट की 8 ट्रेनें रद्द, भंडारा स्टेशन में होगा नान-इंटरलाकिंग का काम

0

कोरबा/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी लाइन में विद्युतीकरण के साथ ही नान-इंटरलाकिंग का काम होगा। इसके चलते कोरबा, जांजगीर, चांपा, बिलासपुर, रायपुर से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी।

रेलवे की ओर से कहा गया है कि 6 से 12 जनवरी तक भंडारा रोड स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम होगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

0.रद्द होने वाली गाडियां

1. 7 से 11 जनवरी तक दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
2. 7 से 11 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
3. 7 से 11 जनवरी तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
4. 7 से 11 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
5. 6 से 10 जनवरी को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड–इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. 7 से 11 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. 7 से 11 जनवरी बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. 7 से 11 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0.बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ी

1. 8 जनवरी को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 35 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

फ्रांस में मिला 46 म्यूटेशन वाला कोरोना का नया वैरिएंट, वैक्सीन को भी दे सकता है चकमा

0

पेरिस। कोरोना के नए वैरिएंट B.1.640.2.पर अभी तक WHO ने शोध शुरू नहीं किया है। हालांकि, फ्रांस के वैज्ञानिकों का दावा है कि नए वैरिएंट में कई आनुवांशिक उत्परिवर्तन देखे गए हैं।

बता दें कि किसी भी वायरस की गंभीरता उसमें होने वाले म्यूटेशन के आधार पर तय की जाती है और कोरोना का जो नया वैरिएंट फ्रांस में मिला है, उसमें 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। इससे एक बात तो साफ है कि यह नया वैरिएंट काफी खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इस पर शोध होना बाकी है।

0.फ्रांस की सीमा के बाहर ब्रिटेन में कर सकता प्रवेश

शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि इस नए वैरिएंट की फिलहाल ज्यादा संक्रमण दर नहीं है। वैज्ञानिकों को चिंता इस बात की है कि नया वैरिएंट फ्रांस की सीमा के बाहर ब्रिटेन में प्रवेश कर सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

0.अब तक मिले वैरिएंट से काफी अलग है B.1.640.2.

कोरोना के अभी तक जितने भी वैरिएंट सामने आए हैं। उन सबसे यह वैरिएंट काफी अलग है क्योंकि वैज्ञानिकों को अभी तक B.1.640.2.में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जो अब तक सामने आए वैरिएंट में हो।

इस वैरिएंट में असामान्य संयोजन देखे गए हैं, वैज्ञानिकों का कहना है कि नया वैरिएंट कई आनुवांशिक परिवर्तनों को दिखाता है। इसकी खोज मेडिटरेनी इंफेक्शन यूनिवर्सिटी हॉस्टपिटल इंस्टीट्यूट ने की है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अब तक इस नए वैरिएंट पर कोई भी जांच शुरू नहीं की गई है।

0.एक महीने पहले सामने आया था केस

कोरोना के इस नए वैरिएंट का पहला मामला नवंबर में सामने आया था, लेकिन दुनिया भर के वैज्ञानिकों का ध्यान इस पर अब गया है। दावा किया जा रहा है कि जो पहला व्यक्ति इस नए वैरिएंट से संक्रमित था, वह पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुका था। नवंबर में वह तीन दिन की कैमरून की यात्रा कर फ्रांस लौटा था।

यहां उसको सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। वैज्ञानिकों ने जब इस वैरिएंट पर शोध किया तो नतीजों ने सभी को चौंका दिया।

KORBA:आदिवासियों के जननायक जयपाल सिंह मुंडा व सावित्री फुले को किया गया याद… धूमधाम से मनाई जयंती…

0

कोरबा। कंवर कर्मचारी समिति और आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा के सयुंक्त तत्वधान में प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फुले को याद कर जयंती मनाई गई।


बता दें कि सोमवार को आदिवासी शक्ति पीठ में आयोजित सावित्री बाई फुले एवं जयपाल सिंह मुंडा की जयंती कार्यक्रम में कंवर कर्मचारी समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह पैकरा ने आंदोलन के जनक जयपाल सिंह मुंडा को जयंती पर याद करते हुए कहा है कि वह आदिवासी राजनीति के संस्थापक पैरोकार व झारखंड आंदोलन के सर्वोच्च नेता थे। वह जाने-माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद व हॉकी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे। अलग झारखंड राज्य की स्थापना के मामले में जयपाल सिंह मुंडा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक आदिवासियों के हितों के लिए संघर्षरत रहे। निश्चित रूप से वह आदिवासियों के अधिकारों की मुखर आवाज थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज के सदस्यों ने अपना विचार रखते हुए आदिवासी समाज के जननायक के सम्बंध मे प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन गंगा सिंह कंवर ने किया और कहा कि सावित्री बाई फुले समाज के गरीब मजदूर लोगों की आवाज थी। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले समाज में जो बदलाव की लकीर खींची थी, उसे और आगे तक बढ़ाने का हमें संकल्प लेना होगा।कार्यक्रम में सफल बनाने में समाज के भारत सिंह कंवर का विशेष योगदान आज के इस कार्यक्रम में रहा। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन जयमंगल सिंह पैकरा ने और समाज के लोगो एकजुट होकर समाज को शिक्षित करने की बात कही।

कार्यक्रम के अवसर पर कंवर कर्मचारी समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह पैकरा, संरक्षक रतन सिंह पैकरा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह कंवर,आदिवासी शक्ति पीठ के कार्यकारी अध्यक्ष गंगा सिंह कंवर,मीडिया प्रभारी अमर सिंह कंवर, सह संरक्षक भारत सिंह कंवर ,जयमंगल सिंह पैकरा, कार्यकारी सदस्य सत्यनारायण सिंह कंवर, दीपक कंवर, पावर सिंह कंवर,रोहित कंवर, धीरज कंवर,शाहिल कंवर,कमल कंवर,देपेंद्र कंवर, अजित कंवर,एवं रविशंकर उपस्थित रहे।

यहां फटाफट हो रही है लड़कियों की शादी, हैरान करने वाली है वजह

0

नई दिल्ली: शादियों में लड़कियों की उम्र बढ़ाने वाला कानून (Girl Marriage Age Law) अभी पास नहीं हुआ है, लेकिन देश के कई शहरों में मुस्लिम परिवारों में चिंता बढ़ गई है. कानून लागू होने से पहले ही हैदराबाद में जल्द से जल्द लड़कियों की शादी कराने की होड़ मची है. मां-बाप अपनी 18 साल की बेटियों के निकाह में देर नहीं करना चाहते. उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो कि नया कानून लागू हो जाए और उनकी बेटियों को 18 के बजाए 21 साल की उम्र तक इंतज़ार करना पड़े.

सुधार लागू करना आसान नहीं
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मुस्लिम समुदाय की 15 से 18 साल की 65 लाख लड़कियां हैं. ये संख्या कम और ज्यादा भी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बारे में कोई सही आंकड़ा मौजूद नहीं है. हालांकि ये साफ है कि भारत में किसी भी सुधार को लागू करना आसान नहीं है और ये जरूरत से ज़्यादा लोकतंत्र के लक्षण हैं.

नये कानून के आने के बाद सभी कानूनों में संशोधन करना होगा, जिसके बाद लड़कियों की शादी की उम्र सभी धर्म और संप्रदायों में 18 से बढ़कर 21 साल हो जाएगी. जैसे स्पेशल मैरेज एक्ट 1954 और हिंदू मैरेज एक्ट 1955 में अभी शादी के लिए लड़कियों की उम्र 18 साल है, जिसे बदलकर 21 साल करना होगा.

कानूनों में करना होगा बदलाव
इसके अलावा बाल विवाह निषेध कानून 2006 में भी बदलाव करना होगा, क्योंकि इसमें भी लड़कियों की शादी की उम्र अभी 18 साल ही है. मुस्लिम पर्सनल लॉ में लड़कियों की शादी की उम्र 15 साल से मानी जाती है. भारत सरकार अपने कानूनों में तो बदलाव कर सकती है. लेकिन मुस्लिम समुदाय पर भी ये कानून लागू हो, ऐसा करना आसान नहीं होगा.
इसके लिए भारत को एक देश, एक कानून के सिद्धांत यानी Uniform Civik Code को अपनाना होगा. हालांकि हमारे देश के बहुत सारे लोगों को भरोसा है कि सरकार ऐसा करेगी और मुस्लिम समुदाय की लड़कियों की शादी की उम्र भी 21 साल हो जाएगी.

मुस्लिम बच्चियों के निकाह में आई तेजी
केंद्र सरकार ने जब से लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का कानून लाने की तैयारी की है, तभी से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मुस्लिम लड़कियों के धड़ाधड़ निकाह हो रहे हैं. नये कानून का खौफ इतना है कि मां-बाप अपनी बेटियों की फटाफट शादियां निपटा रहे हैं. इनमें वो शादियां भी शामिल हैं. जिनका निकाह कई महीनों बाद होने वाला था.

हैदराबाद की केस स्टडी
हैदराबाद शहर के रहने वाले हैदर जाफरी के बड़े भाई की 18 साल की बेटी की भी हाल ही में शादी हुई है. हैदराबाद के ही रहने वाले आलिम कादरी ने भी अपनी बहन का निकाह तय वक्त से पहले ही कर दिया. दरअसल इन परिवारों को डर है कि अगर इन्होंने अभी अपनी बहन-बेटियों की शादी नहीं की तो नया कानून इन पर भी लागू होगा. इस सूरत में उन्हें भी बेटी के 21 साल का होने तक रुकना पड़ेगा. ऐसे में कई परिवार फटाफट निकाह निपटा रहे हैं. ज़ी मीडिया ने इन शादियों की गहराई और हकीकत को समझने की कोशिश की तो हैरान करने वाली एक तस्वीर सामने आई.

CG BREAKING: मुंगेली CMHO ऑफिस में फूटा कोरोना बम, एक साथ 5 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से फैल रहा है। नए साल दूसरे दिन यहां हजार के पार मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मुंगेली के 5 अधिकारी और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेली के CMHO ऑफिस में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सभी की रिपोर्ट आने के बाद सैंपलों को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं सभी को होम आइसोलेट किया गया।

बता दें कि प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए है। जिसके बाद आज राज्य सरकार ने आपात बैठक बुलाया ​था। इस बैठक में कोरोना को नियंत्रण में लाने के बारे चर्चा हुई।

SP के निर्देश पर थाना प्रभारी ने बन्द कराया ओएनसी डांस बार… लगातार हो रहे मारपीट के बाद पुलिस की…

0

कोरबा। शहर के हृदय स्थल में संचालित पॉम मॉल के ओएनसी बार में रविवार को हुई मारपीट की घटना के बाद कैप्टन कूल ने डांस बार का बन्द कराने कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इसके बाद थाना प्रभारी ने टीम के साथ बार पहुंचकर डांस बरनको बंद करा दिया हैं।
बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से ओएनसी बार की वजह से अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने मॉल में संचालित डांस बार को बंद करा दिया है। इसकी मुख्य वजह शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों के डांस करने के दौरान विवाद हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार रात कोतवाली टीआई निरीक्षक रामेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू दल-बल के साथ ओएनसी बार पहुंचे और डीजे एवं डांस फ्लोर को बंद करवा दिया।रात 8 बजे इस तरह की कार्रवाई के बाद डीजे और डांस फ्लोर को बंद कर दिया गया है।

ब्रेकिंग: पहले दिन डेढ़ लाख बच्चों को सुरक्षा का टीका, वैक्सीनेशन कराने में दिखा उत्साह,स्कूल-कॉलेजों में लगी कतार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रान के खतरों के बीच सोमवार से 15 से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ है।
वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों-कॉलेजों में विशेष टीकाकरण शिविर लगे। परिणाम यह हुआ कि पहले दिन शाम तक एक लाख 52 हजार 44 लोगाें को कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी थी।

स्कूलों-कॉलेजों के शिविर में लगी कतार

रायपुर जिले के 57 केंद्रों पर बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों-कॉलेजों में शिविर लगाए गए। शाम तक 7 हजार 315 किशोरों को टीके की खुराक दी जा चुकी थी। रायपुर के जेएन पाण्डेय स्कूल, जेआर दानी कन्या स्कूल, मायाराम सुरजन कन्या स्कूल सहित 51 स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगा। वहीं शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज और शासकीय आईटीआई माना कैंप में विद्यार्थियों को टीके दिए गए।

15 से 18 साल की आयु वाले की सूची पहले से थी तैयार

स्कूल-कॉलेज प्रबंधन ने 15 से 18 साल की आयु वाले विद्यार्थियों की सूची पहले ही तैयार कर लिया था। ऐसे विद्यार्थियों ने लाइन में खड़े हाेकर अपने पहचानपत्र की जांच कराई। वहीं ऑनसाइट पंजीयन हुआ और टीकाकर्मियों ने एक-एक कर विद्यार्थियों को कोवैक्सीन टीका लगा दिया। स्कूल-कॉलेज नहीं जाने वाले इस उम्र के किशोरों के लिए रायपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम आदि ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी किया।


0.28 दिन बाद लगेगी टीके की दूसरी डोज

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने बताया, 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक लगाई जाएगी। प्रदेश भर में 4 हजार 133 केंद्रों पर टीकाकरण चला है। अधिकतर जिलों में सामान्य केंद्रों पर ही अलग से काउंटर बनाए गए थे। यहां 15 से 18 साल के किशोरों काे टीका लगाया गया। अनुमान है कि प्रदेश में इस आयु वर्ग के 16 लाख 39 हजार बच्चे हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 698 नए पॉजिटिव, अकेले रायपुर में 222 मरीज,  देखें जिलेवार आंकडें

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 27 हजार 646 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 698 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। आज राजधानी रायपुर में 222 संक्रमितों की पुष्टि हुई।

लगातार बढ़ रहा कोरोना बड़े खतरे का इशारा कर रहा है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। वहीं 29 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम! बस बदल डालें घर के 2 गैजेट्स

0

नई दिल्ली. बिजली का बिल हमेशा महीने के खर्च का एक बड़ा हिस्सा होता है. इसे कम करने के लिए हम बिजली की खपत कम करने की कोशिश में लगे रहते हैं. वक्त की कमी के चलते कई बार हम ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते जो बिजली के बिल को आधा से भी कम कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे बिजली का बिल कम करने के आसान उपाय…
आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है. बिजली का बिल बढ़ने का मतलब है आपका बजट बिगड़ जाता है. अगर आप बिजली के ज्यादा बिल की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको सिर्फ घर के कुछ डिवाइस बदलने होंगे.

नॉर्मल बल्ब बढ़ा देता है बिजली की खपत
आप अगर अब भी पुराने बल्ब इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें गुडबाय कह दीजिए. ये बल्ब बिजली का बिल तेजी से बढ़ाते हैं. इनसे छुटकारा पाकर आप बिजली की खपत कम कर सकते हैं. इनकी जगह घर में एलईडी बल्ब इस्तेमाल करना शुरू कर दें. एलईडी बल्ब बिजली की खपत को कम कर आपको भारी-भरकम बिल से बचा सकता है.

ऐसे हीटर के इस्तेमाल से बचें
ठंड के दिनों में हीटर का इस्तेमाल आम बात है. अगर आप ज्यादा क्षमता के हीटर का इस्तेमाल कर रहें तो.. तुरंत इसे हटा दें. ज्यादा क्षमता वाले हीटर बहुत बिजली खपत करते हैं और इसका सीधा असर बिल पर दिखाई देता है. हीटर की जगह ब्लोअर का इस्तेमाल किफायती होता है. ब्लोअर कम बिजली खपत के साथ-साथ सेफ भी होता है.
पुराने जमाने का गीजर
कई घरों में आज भी पानी गरम करने के लिए रॉड या पुराने जमाने के गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. ये दोनों ही बिजली की बहुत ज्यादा खपत करते हैं. बिजली ज्यादा खपत बिल बढ़ाएगी ही. इसलिए आज ही रॉड और पुराने जमाने के गीजर की जगह एडवांस्ड गीजर घर में लाएं. अच्छा होगा कि आपका नया गीजर 5 स्टार रेटिंग वाला हो. 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर बिजली कम खपत करते हैं जिससे आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.