Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 1950

ब्रेकिंग: भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 के कन्वेयर गैलरी में लगी आग, जीएम भी झुलसे

0

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 में सोमवार को कन्वेयर गैलरी में उस समय आग लग गई जब गैलरी को शट डाउन पर लेकर मरम्मत कार्य किया जा रहा था। घटना में करीब सौ मीटर कन्वेयर बेल्ट खाक हो गया। कर्मचारियों और दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान जीएम मेकेनिकल आग की चपेट में आने से 15 फीसद झुलस गए। उन्हें बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटरिंग प्लांट-3 में कन्वेयर गैलरी वाले हिस्से में आर 112 और आर 113 कन्वेयर में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से इस गैलरी को शटडाउन पर लिया गया है। सोमवार का दोपहर को बेल्ट 112 में आग लग गई। अचानक आग लगते ही वहां मरम्मत कार्य में लगे कर्मियों में अफराफरी का माहौल हो गया था।

0.घंटे भर पहले प्लेट मिल में भी लगी थी

संयंत्र के सिंटर प्लांट में हुई घटना से करीब एक घंटे पहले प्लेट मिल में भी आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार मिल के गैस पाइप लाइन में यह आग लगी थी। घटना की जानकारी लगने पर महज 10 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया था। यहां पर भी किसी तरह का नुकसान अथवा उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है।

सीजी ब्रेकिंग: 9 जिलों के SP बदले, अभिषेक को जांजगीर की कमान, देखें सूची

0

रायपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर नौ आईपीएस के प्रभार में परिवर्तन किया है। कोरिया से संतोष सिंह को राजनांदगाँव, लंबे अरसे से दंतेवाड़ा में मौजुद अभिषेक पल्लव को जांजगीर जबकि प्रशांत ठाकुर को धमतरी वहीं प्रफुल्ल ठाकुर को कोरिया भेजा गया है।

विवेक शुक्ला अब एसपी महासमुंद होंगे,जबकि प्रखर पांडेय को मुख्यमंत्री सुरक्षा की जवाबदेही दी गई है। सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा भेजा गया है।

सीजी बिग ब्रेकिंग : कालीचरण बाबा की जमानत याचिका ख़ारिज, जानिए कब तक रहना होगा जेल में

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई धर्म संसद में गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की जमानत याचिका एडीजे विक्रम प्रताप चंद्रा की कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है।

सोमवार को कोर्ट खुलते ही कालीचरण महाराज के जमानत याचिका मामले में कोर्ट में अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच लंबी बहस चली। बहस के ख़त्म होने के बाद मामले में एडीजे कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, थोड़ी देर बाद कोर्ट ने जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। कालीचरण महाराज अब 13 जनवरी तक सलाखों के पीछे रहेंगे।

बता दें कि रायपुर में हुए धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर समेत देश के कई हिस्सों में केस दर्ज किया गया था। उसके बाद रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में उनकी तलाश शुरू कर दी थी। कालीचरण महाराज को खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम में किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया था।

कालीचरण को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। रायपुर कोर्ट में कालीचरण महाराज को पेश किया गया। कोर्ट ने पहले 2 दिन की पुलिस रिमांड दी थी, बाद में पुलिस रिमांड ख़त्म होने के पहले ही कालीचरण को 13 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आज कालीचरण की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।

सुल्ली डील और बुल्ली बाई मामले में जानें क्यों भड़कीं ये शख्स, जानें क्या है बुल्ली बाई का पूरा मामला

0

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में साइबर क्राइम सेल, दिल्ली पुलिस को समन जारी किया। आयोग के मुताबिक एक समुदाय विशेष की लड़कियों की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना आनलाइन मीडिया प्लेटफार्म ‘गिटहब’ पर अपलोड किया गया था। जिसे ‘बुल्ली डील आफ द डे’ के नाम से साझा किया जा रहा था।

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट ने कर दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पहले सुल्ली डील हुआ अब बुल्ली बाई। दोनों में मुस्लिम लड़कियों की आनलाइन बोली लगाई गई। दिल्ली पुलिस अगर सुल्ली डील के दोषियों को अरेस्ट करके कड़ी सज़ा दिलाती तो आज बुल्ली बाई नहीं होता। आयोग ने साइबर सेल को कमीशन में पेश होकर यह बताने को कहा है कि दोनों केस में कितने लोग अरेस्ट हुए।

गोवा में नाइट कर्फ्यू, स्कूल कॉलेज बंद,जानें और क्या-क्या पाबंदी

0

नई दिल्ली। देश में कोविड 19 (Covid 19) और ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच सरकारें चिंता में हैं। देश में पिछले 24 घंटे में इस वैरिएंट के 137 मामले सामने आए।

इस बीच गोवा में रविवार को 10.70 फीसदी पॉजिटिविटी रेट पाया गया। इसे देखते हुए सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। देश भर में अब तक 1,740 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट देखा जा चुका है।

0.टीका लगवाने स्कूल जा सकेंगे 11,12वीं के छात्र

सोमवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने टास्क फोर्स की मीटिंग की। इसमें तय किया गया कि अब ऑनलाइन क्लास ही चलेंगी। पणजी में टास्क फोर्स के सदस्य शेखर सलकार ने कहा कि 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को वैक्सीन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी। 26 जनवरी तक उन्हें पढ़ाई के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। इस दौरान कॉलेज भी बंद रहेंगे। पूरे प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

शेखर ने बताया कि सरकार इनडोर एक्टिविटी पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। रविवार को गोवा में 388 नए मरीज मिलने के बाद यहां अब तक 1,81,570 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

बिग ब्रेकिंग: दिल्‍ली में बिगड़े हालात, 100 में से 84 मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट

0

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि नई जीनोम रिपोर्ट से पता चलता है कि परीक्षण किए गए नमूनों में से 84 प्रतिशत नमूनों में कोरोनावायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि नए मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। कारण, बहुत से लोग गंभीर बीमारी महसूस नहीं कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता भी नहीं पड़ी।

जैन ने विधानसभा में कहा, तीन प्रयोगशालाओं से 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार – लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, लोक नायक अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में – 84 प्रतिशत नमूने ओमिक्रोन से संक्रमित थे। मंत्री ने कहा कि कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि एक सप्ताह में मामले चरम पर होंगे लेकिन यह अनुमान है।

मंत्री ने कहा कि सोमवार को बाद में जारी किए जाने वाले स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोनोवायरस के लगभग 4,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं और सकारात्मकता दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है।

विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े को मिला इतने महीने का सर्विस एक्सटेंशन

0

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का सेवा कार्यकाल 3 माह बढ़ा दिया है। बता दें कि उनके कार्यकाल में ये चौथी बार वृद्धि दी गई है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रहा था अब उनका सेवा कार्यकाल 3 माह बढ़ाने वे मार्च 2022 तक प्रमुख सचिव पद पर बने रहेंगे।

बता दें कि विधानसभा संचालन नियमों के तहत स्पीकर के पास प्रमुख सचिव या सचिव को 4 बार तक सेवा वृद्धि देने का अधिकार होता है। सदन के संचालन में उनके दीर्घकालीन अनुभव के मद्देनजर स्पीकर ने उन्हें एक बार फिर एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है।

चंद्रशेखर गंगराड़े अक्टूबर 2019 में विधानसभा के प्रमुख सचिव बने थे। 30 दिसम्बर 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें सेवा विस्तार दे दिया। 29 दिसम्बर 2020 को उनके सेवा विस्तार का आदेश जारी हो गया।

सीजी ब्रेकिंग: चरोदा में कांग्रेस की शहर सरकार, जानें कौन बने चरोदा के नए मेयर और सभापति

0

दुर्ग। भिलाई-3 चरोदा निगम में मेयर पद के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के निर्मल कोसरे 24 वोट के साथ महापौर निर्वाचित हो गए हैं। वहीं भाजपा की प्रत्याशी नंदनी जांगड़े को 16 वोट मिले।

इस प्रकार निर्मल चरोदा निगम के दूसरे मेयर के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं सभापति के लिए कांग्रेस के कृष्णा चंद्राकर को 24 वोट तो चंद्रप्रकाश पांडेय को 16 वोट मिले‌।

बता दें कि भिलाई-चरोदा निगम में कुल मतदाताओं की  संख्या 88 हजार 205 है। यह निगम अहिवारा विधानसभा में शामिल है। इस निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांसद विजय बघेल का निवास स्थान भी है। यहां दो बार निर्दलीय तथा दो बार भाजपा की सत्ता रही। भिलाई-चरोदा निगम इसके प्रथम अध्यक्ष विजय बघेल (निर्दलीय) रहे।

कोरोना पर सीएम भूपेश बघेल की बैठक खत्म, लॉकडाउन पर कही ये बड़ी बात

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे, इसकी तेज पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। सीएम ने कहा कि मरीजों के बढ़ने पर लॉकडाउन का फैसला भी लिया जा सकता है। सीएम ने कहा,अभी बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आपात समीक्षा की। सीएम निवास में हुई बैठक में जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। फिलहाल सीएम ने विभागीय अधिकारियों को इलाज और नियंत्रण की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों ने सीएम को कोरोना के मौजूदा हालात और दूसरे प्रदेशों में आ रहे केस के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों का कहना था, देश भर में मरीज बढ़ रहे हैं। यह तीसरी लहर की दस्तक है। अधिकारियों ने स्वास्थ्य और नागरिक प्रशासन की तैयारियों की भी जानकारी दी है।

इलाज के पुख्ता बंदोबस्त करें

सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और संक्रमित मरीजों के इलाज के पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा है। उन्होंने सभी स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

लॉकडाउन आखिरी विकल्प

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, लॉकडाउन हमारा अंतिम विकल्प होगा। अभी हमने नजर रखी हुई है। कोशिश यह हाेगी कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में चेकिंग बढ़ाने की बात है। होम आइसोलेशन, क्वारैंटाइन की व्यवस्था हो। उसके बाद भी संक्रमण बढ़ रहा हो तो लॉकडाउन का फैसला हो सकता है।

संगठनों से चर्चा के बाद फैसला

पत्रकारों से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभागों को तैयारी रखने काे कहा है। कोई कदम उठाने से पहले विभाग से जानकारी ले लें। स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग से बात करेंगे। व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगों और दूसरे संगठनों से चर्चा करके ही कोई फैसला लें।

SP के सख्त निर्देश बाद कबाड़ियों की धर पकड़ शुरू… छुरी बिजली टावर को काटकर बेचने का मामला…

0

कोरबा। छुरी के कबाड़ियों के करतूत के बाद कैप्टन कूल ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कबाड़ियों की धर पकड़ के सख्त निर्देश दिए है। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद कटघोरा थाना क्षेत्र के चार कबाड़ियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बहरहाल एसपी के कड़े तेवर के बाद कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें की इन दिनों कबाड़ से जुगाड़ का धंधा छुरी क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है। बंद बड़े वंदना पावर प्लांट के लोहे को धीरे धीरे काटकर बेचने के अब सरकारी संपत्ति पर कबडियो की नजर है। कटघोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वंदना स्विचयार्ड से कनेक्ट 400 केवीए की ट्रांसमिशन लाइन को बेचने काटा गया है। जहां से ट्रांसमिशन लाइन के जरिए कोरबा के पड़ोसी जिलों को बिजली आपूर्ति की जाती है। 400 केवीए की ट्रांसमिशन कंपनी की उच्च क्षमता की लाइन है। इससे आपूर्ति बाधित होने से पड़ोसी जिलों में दिक्कत बढ़ गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने लोहा चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

चार जिला का बिजली सप्लाई बंद
बिजली ट्रांसमिशन कंपनी और वितरण विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसके बाद टावर से कनेक्टेड ट्रांसमिशन लाइन से सप्लाई बंद कराई गई। इससे कोरबा के पड़ोसी जिले अंबिकापुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सहित आसपास के अन्य जिलों में लोड शेडिंग की स्थिति बनने पर वहां कई हिस्सों में देर तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। संबंधित जिलों में बिजली विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जब तक टावर को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक इस ट्रांसमिशन लाइन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रखी जाएगी।