भिवानी। हरियाणा के भिवानी में खनन के दौरान पहाड़ दरकने से 10 से ज्यादा लोगों के दबने की खबर है। तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कई मशीनें भी पहाड़ के नीचे दबी हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मीडिया के घटनास्थल पर जाने पर पाबंदी लगा दी है। मरने वाले छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मजदूर हैं। पत्थरों के नीचे कुल कितने लोग दबे हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बचाव का काम चल रहा है।
भिवानी के तोशाम क्षेत्र में खानक और डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन कार्य होता है। प्रदूषण के कारण 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लग गई थी। NGT ने गुरुवार को खनन कार्य दोबारा शुरू करने की अनुमति दी। इसके बाद शुक्रवार से खनन कार्य शुरू हुआ था। दो महीने तक खनन बंद रहने के कारण इलाके में भवन निर्माण सामग्री की कमी हो गई थी। ऐसा अनुमान है कि इस किल्लत को दूर करने के लिए यहां कोई बड़ा ब्लास्ट किया गया होगा।
The Duniyadari.Com: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ पोस्ट दिल को छू लेते हैं. कई पोस्ट देखकर हम इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसे आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक बच्चे की फोटो शेयर की है.
रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई करता दिखा बच्चा
इस पोस्ट में खास बात यह है कि छोटा बच्चा एक रिक्शे पर बैठा दिख रहा है. वह बच्चा रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई कर रहा है. बच्चे की इस फोटो को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. आईएएस अधिकारी ने भी बच्चे की तस्वीर शेयर करने के बाद एक दिल छूने वाली बात लिखी है. दरअसल आईएएस अधिकारी ने मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता की पंक्ति इस तस्वीर के कैप्शन में लिखी है.
आईएएस अधिकारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए.’ यह तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखकर लोग अपने लाइक्स और कमेंट्स से बच्चे पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. तस्वीर में बच्चा मगन होकर पढ़ता दिखाई दे रहा है. देखें तस्वीर-
हममें से कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बचपन में लालटेन से पढ़ाई की होगी. हमारे आस-पास भी कई बच्चे ऐसे पढ़ाई करते दिख जाते हैं. रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई करता बच्चा हमें उम्मीद की एक किरण दिखाता है. बच्चे को देखकर हम सीख सकते हैं कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, अगर इंसान कुछ करना चाहता है तो उसके लिए गरीबी मायने नहीं रखती है. इस फोटो को अब तक 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. इस तस्वीर को देखकर एक यूजर ने कहा- ‘पढ़ाई ही है, जो हमें श्रेष्ठ बनाता है.’
नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज 10वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा होगा।
किसान लंबे समय से इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे PM किसान योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में जमा करेंगे।
0.जानिए क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रुपए की राशि सम्मान निधि के तौर पर जमा करती है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों के 9 किस्त में राशि मिल चुकी है। केंद्र सरकार देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे (DBT) ट्रांसफर कर चुकी है।
जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना पंजीयन कराया है, सिर्फ उन्हें ही पीएम किसान योजना के तहत सम्मान राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को एक बार यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि इस योजना के लाभार्थियों की सूची में उनका नाम है या नहीं।
0.ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं और होमपेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का सिलेक्शन करें और फिर उसके बाद Get Report पर क्लिक करना है। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
नई दिल्ली। नया साल शुरू हो गया है। देश में हर महीने की पहली तारीख से कुछ बदलाव या नए नियम लागू होते हैं। ऐसे में नए साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी 2022 कुछ नए नियमों और बदलावों की गवाह बन गई है। ये आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब तक का बजट बिगाड़ सकती है। आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक इन बदलावों से प्रभावित होंगे। प्रमुख बदलावों की बात करें तो नये साल में एलपीजी की कीमत से लेकर बैंक के एटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ गूगल और पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नियमों में बदलाव शामिल हैं।
0.एटीएम से कैश निकालना महंगा
ये नियम यानी बढ़ा हुआ शुल्क मुफ्त मासिक सीमा समाप्त होने के बाद लागू हो जाएगा। इस संबंध में हर बैंक अपने-अपने तरीकों से ग्राहकों को जानकारी दे रहे हैं। एक बैंक के नोटिस में जानकारी देते हुए कहा गया है कि 1 जनवरी 2022 से मुफ्त सीमा से अधिक एटीएम लेनदेन शुल्क दर को 20 रुपये + जीएसटी से बढ़ाकर 21 रुपये + जीएसटी कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये कि अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले एक रुपये ज्यादा ही देना होगा।
0.एफएमसीजी उत्पाद होंगे महंगे
महंगाई से नए साल की शुरुआत होने जा रही है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऑटो, स्टील की कीमतें बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) प्रोडक्ट और लॉजिस्टिक्स के लिए भी आपको नए साल से ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
0.जूते के दामों में इजाफा
अगले साल 1 जनवरी से कपड़े और जूते महंगे होने वाले हैं। इसकी वजह है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने विभिन्न प्रकार के जूतों के लिए वस्तु एवं सेवा कर की दर को 12 फीसदी कर दिया है। पहले यह दर 5 फीसदी थी। नई जीएसटी दर 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। हालांकि, कपड़ों पर जीएसटी में बढ़ोतरी को अभी टाल दिया गया है।
0.ऑनलाइन ऑटो बुकिंग होगी महंगी
ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुक करके सफर करना भी नए साल से महंगा हो जाएगा। दरअसल, जीएसटी प्रणाली में कर दर और प्रक्रिया में बदलावों के तहत ई-कॉमर्स सेवा प्रदाताओं पर परिवहन और रेस्टोरेंट्स क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं पर कर का भुगतान करना होगा।
0.ऑनलाइन खाने पर पांच फीसदी टैक्स
प्रक्रियागत बदलावों के तहत स्विगी और जोमेटो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपनी सेवाओं पर जीएसटी वसूल करेंगी। कंपनियों को इन सेवाओं के बदले जीएसटी वसूलकर सरकार के पास जमा कराना होगा। इसके लिए उन्हें सेवाओं का बिल जारी करना होगा। इससे उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त भार नहीं आएगा, क्योंकि रेस्टोरेंट्स पहले से ही जीएसटी वसूल रहे हैं।
0.रिफंड के लिए आधार सत्यापन जरूरी
कर चोरी रोकने के लिए सरकार ने जीएसटी रिफंड का दावा करने वाले करदाताओं के लिए जीएसटी नंबर से आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। 1 जनवरी, 2022 से जिन कारोबारियों का पैन-आधार लिंक नहीं होगा, उनका जीएसटी रिफंड रोक दिया जाएगा। इसके अलावा अब जीएसटी रिफंड सिर्फ बैंक खाते में भेजा जाएगा, जो पैन से जुड़ा होना चाहिए।
0.अपील को भरना होगा 25 फीसदी जुर्माना
नए नियम के तहत अगर कोई कारोबारी अपने खिलाफ टैक्स अधिकारी के किसी फैसले को चुनौती देना चाहता है, तो उसे पहले लगाए गए जुर्माने की 25 फीसदी राशि भरनी होगी। मसलन, गलत भंडारण या परिवहन नियमों का पालन नहीं करने पर कोई उत्पाद सीज किया जाता है और कर अधिकारी उस पर जुर्माना लगाता है तो इस फैसले के खिलाफ अपील करने से पहले संबंधित कारोबारी को जुर्माने की 25 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा।
0.टैक्स कम भरने पर सख्ती
इसके अलावा सीबीआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, वहीं टैक्स कम भरने या नहीं भरने पर की जाने वाली कार्रवाई में भी बड़े बदलाव हुए हैं। अभी तक ऐसा करने वालों के खिलाफ बैंक अकाउंट या प्रॉपर्टी अटैच की लंबी नोटिस प्रक्रिया थी, जो अब खत्म कर दी गई। इसका मतलब है कि अब बिना नोटिस के ही प्रॉपर्टी अटैच होगी।
0.ई-वे बिल में अपील का तरीका
ई-वे बिल के जरिए माल परिवहन में गलती पर, अब टैक्स प्रावधान खत्म कर सीधे पेनल्टी दोगुनी हो जाएगी। अब पेनल्टी के खिलाफ अपील करने पर इसका 25 फीसदी भरने पर ही हाई लेवल पर अपील होगी। पहले यह टैक्स का 10 प्रतिशत निर्धारित था।
0.एलपीजी सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय होती है। हाल के कई महीनों में रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं और सब्सिडी भी कम हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि 1 जनवरी 2022 को नये साल के दिन सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है या नहीं।
0.डिजिटल पेमेंट के नियम
नए साल से ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल्स भरनी होगी, वह भी हर बार पेमेंट करने पर। यानी अब जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे या शॉपिंग करने के बाद डिजिटल पेमेंट करेंगे, तो आपको कार्ड की पूरी डिटेल हर बार डालनी होगी।
0.वेबसाइट सेव नहीं करेंगी डिटेल
इस नए बदलाव के तहत मर्चेंट वेबसाइट, गूगल पे या फिर अन्य एप अब आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल को स्टोर या सेव नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नई व्यवस्था के तहत अगर वेबसाइट या एप पर पहले से ही आपके कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी सेव है, तो वह अब खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी।
0.पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने पर चार्ज
बैंकों की तरह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक को भी पैसे निकालने पर शुल्क देना होगा। यदि आप एक लिमिट से ज्यादा कैश निकालेंगे और डिपॉजिट करेंगे, तो आपको इसके लिए आईपीपीबी को चार्ज देना होगा। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा।
जम्मू। नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस ने बताया कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं।
बताया गया है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं। मृतक लोगों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आए श्रद्धालु शामिल हैं। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल दत्त ने बताया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि यह हादसा तड़के 2:45 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स में हमें यह पता चला है कि कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी और धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद लोग भागने लगे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को बाणगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अधिकारी हेलिकॉप्टर से भवन पहुंच चुके हैं। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से जानकारी मांगी है। वहीं घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। इन नंबरों पर फोन कर लोग अपनों की जानकारी ले सकते हैं।
0.श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
01991-234804
01991-234053
0.अन्य हेल्पलाइन नंबर
पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182
पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295
डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष