Tuesday, July 1, 2025
Home Blog Page 2257

ब्रेकिंग: कांग्रेस की तीसरी पोस्टर गर्ल भी भाजपा में शामिल, कांग्रेस का लगा तगड़ा झटका

लखनऊ। कांग्रेस को तीसरी बार एक और बड़ा झटका लगा है। यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई है। कांग्रेस की जानी-मानी नेता पल्लवी सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। पल्लवी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बड़ा आरोप लगाया था। पल्लवी सिंह लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपने के प्रमुख चेहरों में से एक थीं।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की दो और पोस्टर गर्ल ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं। तीन दिन पहले शक्ति विधान के पोस्टर दिखने वालीं पार्टी नेता वंदना ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। वह पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की बजाय नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दिए जाने से नाराज हैं।

वंदना ने कहा था कि प्रियंका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलने का समय नहीं देती हैं। वह दो साल से उनसे नहीं मिल पाई हैं। ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। वह भी टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं।

KORBA: केंद्रीय बजट 2022: झारखंड से जुड़ेगा सरगुजा,अंबिकापुर से गढ़वा तक होगा विस्तार, छत्तीसगढ़ में इन योजनओं को भी मिली मंजूरी…

कोरबा। केंद्रीय बजट 2022 में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधओं के विस्तार के लिए करोड़ों रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं पूर्व अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड कार्पोरेशन छत्तीसगढ़ ने आज एक प्रेस वार्ता के मध्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए बताया कि कोरोना का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ रहा है लेकिन, भारत अभी भी बचा हुआ है इसकी वजह रेलवे की सप्लाई चेन (खाद्य तेल; पेट्रोल; कृषि वाली खाद छोड़कर) है। सवन्नी ने कहा कि मोदी सरकार में घरेलु उत्पाद पर निर्भरता बढ़ी है।

भूपेन्द्र सवन्नी ने बताया कि आम बजट 2022 में
छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई लाइन के लिए होगा बजट की मंजूरी दी गई है। जहां विस्तार होना है उनमें भटगांव-प्रतापपुर-वाड्रफनगर,तिल्दा-पलारी-बलौदाबाजार-कसडोल-सरसीवा-बरगढ़,साजा-भाटापारा,बीजापुर-किरंदुल, अंबिकापुर से गढ़वा,नारायपुर- दंतेवाड़ा, बीजापुर-भोपालपट्टनम,पेंड्रा- अमरकंटक-मंडल और पेड्रा-गेवरा रेललाइन के लिए राशि की मंजूरी दी गई है। रेलवे द्वारा पेंड्रा-गेवरा रोड के बीच 121 किमी की नई रेललाइन निर्माण कराया जा रहा है। बजट में इसके लिए लिए भी अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई।

नायब तहसीलदार से मारपीट: रायगढ़ में जुट रहे प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार, गिरफ्तारी की मांग

रायगढ़/रायपुर। नामांतरण विवाद को लेकर रायगढ़ में नायब तहसीलदार के साथ हुई मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी ने शनिवार को एक आपात बैठक के बाद अधिकारियों ने मारपीट में शामिल वकीलों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अधिकारियों ने सरकार से प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में अधिकारियों – कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षण की भी मांग की है। उधर, रायगढ़ के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष आशुतोष पांडे की अगुआई में शनिवार को एक आपात बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। आशुतोष पांडे ने कहा, मारपीट का वीडियो देखने से स्पष्ट है यह घटना सामान्य एवं अचानक होने वाली घटना नही थी। इसे पहले से प्लान किया गया था। वीडियो में दिख रहे अधिवक्ताओं ने कार्यालयीन समय में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

संघ ने नायब तहसीलदार, रीडर और भृत्य के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से वकीलों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

संघ के महासचिव संदीप अग्रवाल ने प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में कड़ी सुरक्षा की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा, आरोपी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रशासनिक सेवा संघ एक बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा। इस बीच पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

KORBA: एसपी ने बीट प्रभारियों के साथ की बैठक…कहा आम जनता से मित्रवत रखे ब्यवहार,कम्युनिटी पुलिसिंग की नसीहत….

कोरबा। उर्जनगरी के ऊर्जावान पुलिस कप्तान कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर नित नए प्रयोग कर रहे है। जिससे खाकी की तस्वीर बदला जा सके। इस कड़ी में आज प्रत्येक थाने के बीट प्रभारियों के साथ बैठक कर आम जन से मित्रवत ब्यवहार रखने की नसीहत दी है।

बता दें कि पुलिस कप्तान भोज राम पटेल का ऐसा मानना है कि लोगो का दुख दो मीठे बोल से भी कम हो सकते है। जब ब्यवहार से काम हो सकता है तो लाठी का क्या काम । श्री पटेल इस तरह कई तरकीब से पब्लिक को पुलिस से जोड़ने का तरकीब अधीनस्थ कर्मियों को सीखा रहे है। इस कड़ी में आज उन्होंने बीट प्रभारियों की बैठक लेकर लोगो से मित्रवत ब्यवहार रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जनता से थाना प्रभारी का जुड़ाव तो रहता ही है पर थाना क्षेत्र अलग-अलग बीट में विभाजित रहता है । जनता का सीधा सम्बन्ध बीट प्रभारी से रहता है ।बीट प्रभारी जनता से मित्रवत संबंध रखेंगे तो जिले की पुलिसिंग और अधिक मजबूत होगी और अपराधों एवं अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में जनता का प्रत्यक्ष सहयोग मिलेगा । साथ ही बीट में घटित होने वाली हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचेगी । मजबूत बीट होने से एक तरफ जहां बेसिक पुलिसिंग मजबूत होगा वही जनता से जुड़े होने से सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य किया जा सकेगा, एक दूसरे के प्रति परस्पर विश्वास और सहयोग का माहौल बनेगा ।इस अवसर पर भोज राम पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू ,आरआई अनथ राम पैकरा ,सूबेदार भुनेश्वर कश्यप , उपनिरीक्षक कृष्णा साहू सहायक उपनिरीक्षक जगदीश मल्होत्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

 

नहीं रहे बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज, 83 वर्ष की आयु में निधन

नई दिल्ली। बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वे 83 साल के थे। बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। उनका जन्म 10 जून, 1938 को कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर हुआ था। बजाज और नेहरू परिवार में तीन जनरेशन से फैमिली फ्रैंडशिप चली आ रही थी। राहुल के पिता कमलनयन और इंदिरा गांधी कुछ समय एक ही स्कूल में पढ़े थे।

1965 में संभाला था बजाज ग्रुप का जिम्मा

राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी अगुआई में बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया और यह स्कूटर बेचने वाली देश की अग्रणी कंपनी बन गई। 2005 में राहुल ने बेटे राजीव को कंपनी की कमान सौंपनी शुरू की थी। तब उन्होंने राजीव को बजाज ऑटो का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया था, जिसके बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कंपनी के प्रोडक्ट की मांग न सिर्फ घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ गई।

गैरेज शेड में बनाया था पहला बजाज स्कूटर

देश की जानमानी दो पहिया ब्रांड बजाज की जड़ें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई है। जमनालाल बजाज (1889-1942) अपने युग के यशस्वी उद्योगपति थे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था। आजादी की लड़ाई के दौरान वे महात्मा गांधी के ‘भामाशाह’ थे।

1926 में उन्होंने ट्रेडिंग करने के लिए उन्हें गोद लेनेवाले सेठ बछराज के नाम से एक फर्म बनाई बछराज एंड कंपनी। 1942 में 53 वर्ष की उम्र में उनके निधन के बाद उनके दामाद रामेश्वर नेवटिया और दो पुत्रों कमलनयन और रामकृष्ण बजाज ने बछराज ट्रेडिंग कारपोरेशन की स्थापना की।

1948 में इस कंपनी ने आयातित कम्पोनेंट्स से असेम्बल्ड टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर लाॉन्च किए थे। पहला बजाज वेस्पा स्कूटर गुड़गांव के एक गैरेज शेड में बना था। इसके बाद बछराज ट्रेडिंग कारपोरेशन ने कुर्ला में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जो बाद में अकुरडी में शिफ्ट किया गया। यहां फिरोदियाज की भागीदारी में बजाज परिवार ने टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहन बनाने के लिए अलग अलग प्लांट्स लगाए। 1960 में कंपनी का नामकरण हुआ बजाज ऑटो।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें

भोपाल/रायपुरः भारतीय क्रिकेट प्रीमियम लीग यानि आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन आज से शुरू हो गया है. खास बात यह है कि इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होगी, ऐसे में सभी 10 टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएगी. इस बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों पर भी सबकी नजरें होगी. क्योंकि इस बार दोनों प्रदेश के कई खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी में शामिल हो रहे हैं.

एमपी के इन खिलाड़ियों के नाम बोली में शामिल
मध्य प्रदेश के 9 प्लेयर इस बार आईपीएल के नीलामी में शामिल हो रहे हैं, एमपी की तरफ से 16 खिलाड़ियों के नाम नीलामी में शामिल करने की लिस्ट दी गयी थी जिनमें से 9 खिलाड़ियों को हो ऑक्शन में शामिल किया गया है. इनमें आवेश खान, पर्थ शाहनी, रजत पाटीदार, आशुतोष शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, जैसे खिलाड़ियों के नाम बोली में शामिल हैं. जिनमें से आवेश खान ने पिछला सीजन में दिल्ली डेयरडेव्लस की तरफ से खेला था.

अय्यर रिटेन, आवेश खान पर लग सकती है बड़ी बोली
इंदौर के ही वेंकटेश अय्यर जोकि बाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गति के गेंदबाज है उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही 8 करोड में रिटेन किया है. आईपीएल के पिछले सीजन में सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर और भारतीय टीम का हिस्सा आवेश खान के ऑक्शन में खरीदी की पूरी संभावना है.

आवेश खान ने पिछले सीजन आईपीएल में 24 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान को रिलीज कर दिया और अब एक बार फिर वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसे में उन पर टीमें बड़ी रकम लगा सकती हैं.
छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें
छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों पर इस बार सबकी नजरें हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम शामिल हैं, इन पांचों खिलाड़ियों को बोली लगेगी. खास बात यह है कि पिछले साल किसी भी छत्तीसगढ़ के प्लेयर को आईपीएल में नहीं खरीदा गया था. लेकिन इस बार इन पांचों खिलाड़ियों से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वह इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.

हरमनप्रीत की बेस प्राइज सबसे ज्यादा
बता दें कि इस बार आईपीएल में छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने लिए आवेदन किया था, जिनमें से केवल पांच खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हुए थे. कप्तान हरमनप्रीत की बेस प्राइज सबसे ज्यादा 40 लाख रुपए हैं. जबकि अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह की बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखी गई है. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके आधार पर उनका चयन आईपीएल में बोली के लिए हुआ है.

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्लेयर कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह ने इस पूरे साल घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये सभी पांचों क्रिकेटर इंडियन क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने को बेकरार है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पिछले लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन 2017 के बाद किसी भी प्लेयर को आईपीएल में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ की तरफ से आखिरी आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी शुभम अग्रवाल थे. लेकिन उसके बाद से किसी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था.

सरकारी नौकरी की ताकत: शक्ल देखकर लड़की ने कर दिया था मना, फिर उसी लड़के से की शादी

न्यूज डेस्क। सरकारी नौकरी का क्रेज हमारे देश में खूब देखने को मिलता है. दरअसल, सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी होती है. बचपन से ही हर बच्चा सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने लगता है. घर वाले भी अपने बच्चों को सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे बच्चा जमकर मेहनत करता है. हालांकि ज्यादातर लोगों को सरकारी नौकरी मिल नहीं पाती है. इस वजह से भी देश में सरकारी नौकरी का काफी क्रेज है.

शक्ल देखकर लड़की ने कर दिया था मना
दूसरी तरफ हर मां-बाप भी अपनी बेटी की शादी सरकारी नौकरी करने वाले लड़के से करना चाहते हैं. ज्यादातर मां-बाप दामाद के रूप में सरकारी नौकरी वाले को प्राथमिकता देते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो हमें सोशल मीडिया पर मिला. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में एक लड़की बताती है कि पहले वह अपने पति की शक्ल देखकर रिजेक्ट कर चुकी थी. हालांकि बाद में लड़के को सरकारी नौकरी मिल गई. इसके बाद लड़की ने उसी से शादी कर ली.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी मजेदार है. वीडियो में एक पत्नी और उसका पति दिखाई दे रहे हैं. पत्नी अपने पति के चेहरे पर हाथ फेरते हुए कहती है कि पहले मैंने इन्हें इनकी शक्ल देखकर शादी करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में इन्होंने सरकारी नौकरी फेंककर मारी और मेरे पूरे खानदान ने इन्हें हां बोल दिया. लड़की आगे कहती है, ‘सरकारी नौकरी की वजह से आज मैं इनकी बीवी हूं.’ देखें वीडियो-

https://www.instagram.com/p/CZzRByZJpIT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

सरकारी नौकरी की वजह से उसी लड़के से की शादी
वीडियो में जिस मासूमियत के साथ लड़की अपनी बात कहती दिख रही है, उस पर सारा सोशल मीडिया लड़की पर फिदा हो गया है. इसके बाद लड़की का वीडियो जमकर वायरल

नशे में धुत शख्स ने रात में पुलिस बुलाई, वजह जान IPS अधिकारी ने हाथ जोड़ लिए!

नई दिल्ली। तौर पर एक आदमी मुसीबत में होने पर पुलिस को फोन करता है। लेकिन हरियाणा के पंचकुला से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. यहां एक शराबी ने पुलिस वालों को आधी रात को सिर्फ इसलिए बुला लिया, क्योंकि उसने पिछले दो दिनों से पुलिस की गाड़ी नहीं देखी थी. इस घटना का एक वीडियो आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने शेयर किया है। दरअसल वह शख्स नशे में था। रात के अंधेरे में वह सड़क पर अकेला चल रहा था। फिर न जाने कहां से पुलिस को फोन करने का ख्याल उसके मन में आया। बस फिर क्या, उसने हरियाणा पुलिस की डायल 112 सेवा पर कॉल किया। कुछ ही मिनटों में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम व्यक्ति द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई।

लेकिन सभी को यह जानकर हैरानी हुई, कि पूछताछ के दौरान उस शख्स ने पेट्रोलिंग टीम को बुलाने की वजह बताई. खुद पुलिसवालों ने भी माथा पकड़ लिया। इस संबंध में आईपीएस पंकज नैन ने एक वीडियो ट्वीट किया है। आईपीएस की वीडियो में क्या है? आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने पुलिसकर्मियों और नशे में धुत व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है. दो दिन तक पुलिस की गाड़ी नजर नहीं आई तो 112 पर फोन मिला दिया, घटना पंचकूला, हरियाणा की है.’

https://twitter.com/i/status/1491262122122432517

‘बाहुबली’ में अमरेंद्र बाहुबली की मां शिवगामी देवी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, लेटेस्ट फोटो देख फैंस भी बोले- वाह जी वाह

नई दिल्ली : ‘बाहुबली’ फिल्म के लोग दीवाने हैं. फिल्म पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने देश, दुनिया के मुंह से जमकर वाहवाही लूटी थी. फिल्म के हर एक किरदार ने फिल्म में जान डाल दी थी. चाहें वह अमरेंद्र बाहुबली हो, कटप्पा हो या सिवागमी हो. बता दें कि फिल्म में शिवगामी देवी का किरदार राम्या कृष्णन ने निभाया था. उन्होंने इस किरदार में जान डाल दी थी, लेकिन बता दें कि सिवागमी यानी कि राम्या कृष्णन रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

 

लेटेस्ट फोटो देख फैंस भी हुए हैरान
शिवगामी देवी यानी कि राम्या कृष्णन सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई ना कोई स्टाइलिश फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं राम्या कृष्णन रियल लाइफ में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. उनके लेटेस्ट फोटो देख उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. शेयर की गई इस सेल्फी में राम्या बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनकी साड़ी की है. जिसमें वे शिमरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं.

बाहुबाली के बाद क्वीन से जीता फैंस का दिल
राम्या कृष्णन के काम की बात करें तो बाहुबली के अलावा वे ‘खलनायक’, ‘चाहत’, ‘शपथ’, ‘बनारसी बाबू’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा वे वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘क्वीन’ सीरिज में काम किया है. यह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थी.

हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा

IPL 2022 Auction Live: आईपीएल 2022 ऑक्शन का पहला दिन काफी दिलचस्प रहने वाला है. कुल 161 खिलाड़ियों की बोली आज लगेगी. इस बार 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा ले रही है. श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया तो वहीं धवन को 8.25 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है.