कोरबा। शराबी शिक्षक को जिला शिक्षाधिकारी ने निलंबित करते हुए कटघोरा में अटैच कर दिया हैं।
बता दें कि पाली ब्लाक के प्राथमिक शाला साजाबहरी में पदस्थ शिक्षक छत्रपाल सिंह राज शराब के नशे धुत होकर छात्रों से मारपीट करता था । मारपीट करने की खबर प्रकाशित होने के बाद डीईओ ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।जांच में शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत सही पाया गया। जांच के आधार पर जिलाशिक्षाधिकारी जीपी भारद्वाज ने शराबी शिक्षक को निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कटघोरा खंड शिक्षाधिकारी रहेगा। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेंगी।