कोरबा।रईसजादों के घर काम करने वाली लड़कियां सुरक्षित नहीं है। कोरबा गैस एजेंसी आज इंडेन गैस एजेंसी के संचालक ने घर मे काम करने वाली लड़की से जबरदस्ती संबंध बनाए और मुंह बंद रखने की धमकी देते रहा। आखिरकार पीड़ित लड़की ने मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा-376 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
बता दें कि शहर के टी.पी. नगर में संचालित कोरबा गैस एजेंसी के युवा संचालक(इंडेन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर) सौरभ ठक्कर ने घर मे घरेलू काम के लिए रखे नौकरानी से पिछले 10 साल से बलात्कार करता रहा है। लड़की ने जब भी अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो उसे डरा धमकाकर मुंह बंद कर दिया जाता था।
आखिरकार पीड़ित लड़की ने संचालक का चेहरा बेनकाब करते हुए घटनाक्रम की शिकायत पुलिस से की है।पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार और पॉक्सो के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। उसके विरुद्ध नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर जांच उपरांत धारा – 376,506 भादवि एवं बालको का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
वर्सन
पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी नवल साव ने बताया कि घरेलू महिला कर्मी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्ष 2011 से 2021 के मध्य उसके साथ सौरभ ठक्कर के द्वारा झांसा देकर संबंध स्थापित किया गया। बलात्कार की रिपोर्ट पर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पतासाजी की जा रही है। वह अपने ठिकाने से फरार है।