Breaking : Korba के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए सत्येंद्र.. सीजेएम बनाकर डोंगरगढ़ से भेजी गईं सीमा प्रताप चन्द्रा…

0
220
Korba के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए सत्येंद्र
Korba के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए सत्येंद्र

कोरबा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने उच्च न्यायिक सेवा पर पदस्थ अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। लिस्ट के अनुसार दो न्यायाधीश कोरबा भेजे गए हैं। इनमें रायपुर में पदस्थ रहे सत्येंद्र कुमार साहू डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कोरबा नियुक्त किए गए हैं। 5 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुकीं सीमा प्रताप चंद्रा, एसीजेएम (सिविल जज) को डोंगरगढ़ से कोरबा पोस्टिंग देते हुए CJM कोरबा की जिम्मेदारी दी गई है।

न्यायिक अधिकारियों का तबादला

इस आदेश में महासमुंद, कोरिया (बैकुंठपुर) व जशपुर के अलावा रायपुर के दो समेत कुल 5 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर जिले की कमान सौंपी गई है। कोरबा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए सत्येंद्र कुमार साहू लीगल एडवाइजर लोक आयोग रायपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिन्हें कोरबा स्थानांतरित किया गया है। न्यायाधीश श्री साहू को अपने कार्यालय का प्रभार ग्रहण करने की तिथि से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा डोंगरगढ़ में एसीजेएम (सिविल जज) रहीं सीमा प्रताप चंद्रा को कोरबा भेजते हुए सीजेएम के रूप में नियुक्त किया गया है।

उन्हें सिविल जज के रूप में पांच वर्ष की निरंतर सेवा के पूरा होने पर उच्च न्यायालय द्वारा उनके कार्य और प्रदर्शन के मूल्यांकन के बाद ही छत्तीसगढ़ अवर न्यायिक सेवा (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2006 के नियम 3 (2) (बी) में उल्लिखित वेतनमान (सीनियर डिवीजन) के तहत स्थानांतरण के साथ सिविल न्यायाधीश वर्ग-1-सह-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।