Breaking:SP ने कटघोरा में पदस्थ आरक्षक को किया सस्पेंड..सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों में हड़कंप, ब्यापारियों ने एसपी का जताया आभार..

0
208
Breaking:SP ने कटघोरा में पदस्थ आरक्षक को किया सस्पेंड..सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों में हड़कंप, ब्यापारियों ने एसपी का जताया आभार..
Breaking:SP ने कटघोरा में पदस्थ आरक्षक को किया सस्पेंड..सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों में हड़कंप, ब्यापारियों ने एसपी का जताया आभार..

कोरबा। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा में पदस्थ एक सेटिंगबाज आरक्षक को निलंबित कर दिया है। एसपी के सख्त तेवर से सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि सूबे में सरकार बदलने के बाद जिले में पदस्थ कप्तान सिद्दार्थ तिवारी नशा और ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। उनके इस अभियम को पलीता लगाने उन्हें के कुछ सेटिंगबाज जबांज सिपाही लगे है। ऐसे ही एक मामले में कटघोर थाना में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथी  दुकानदार से 50 हजार की डिमांड कर रहे थे। रकम न देने पर फर्जी केश बनाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे।जिसकी जानकारी एसपी को मिलते ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कप्तान की कार्रवाई कर कटघोरा के व्यवसायियो ने आभार जताया है।