Breaking Transfer : SP अभिषेक पल्लव ने की प्रशासनिक सर्जरी…थानेदार समेत इन पुलिस कर्मियों का तबादला…देखें

0
372

दुर्ग। Breaking Transfer : जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कुछ थानों में प्रशासनिक सर्जरी की है। उन्होंने दो थानों के थाना प्रभारी और तीन आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। एसपी ने अमलेश्वर थाने के टीआई राजेंद्र यादव का तबादला जिविशा थाने कर दिया है।

दो थानेदार और तीन सिपाहियों का तबादला एक थाने से दूसरे थाने किया है। इसके साथ ही अमलेश्वर थाने में ही पदस्थ निरीक्षक जगदीश सिंह सिदार को अमलेश्वर थाना प्रभारी बनाया गया है।

एसपी ने दो टीआई के साथ ही तीन आरक्षकों (Breaking Transfer) को भी इधर से उधर किया है। रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतीश कुमार को थाना जामगांव आर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही पाटन थाने में पदस्थ सिपाही दिलेश्वर पठारे को अमलेश्वर और दुष्यंत बारती को थाना अमलेश्वर से थाना पाटन किया गया है।