भरतपुर। Brutal Death : राजस्थान के भरतपुर में जमीन को लेकर विवाद का खूनी अंजाम हुआ। बयाना में एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर क्रूरता से हत्या कर दी गई। जमीन पर पड़े शख्स पर एक दो बार नहीं बल्कि 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाया गया। इस दौरान परिवार के लोग चीखते रहे तो गांव के दूसरे लोग वीडियो बनाते रहे। वारदात के बाद से गांव में तनाव है तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
गांव में तनाव की स्थिति
झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर (35) पुत्र अतर सिंह जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया। ट्रैक्टर से कुचलने से निरपत की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एसएचओ ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतक निरपत गुर्जर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बयाना सीएचसी भेजा गया है।
ब्रजराज के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था
इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े के दौरान फायरिंग की आवाज भी आई थी। आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के बारे में पता लगाया जा रहा है। 21 अक्टूबर को भी बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान बहादुर और उसका छोटा भाई जनक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को लेकर बहादुर के बेटे दिनेश ने दूसरे पक्ष के अतर सिंह और उसके बेटों निरपत, विनोद, दामोदर और रिश्तेदार ब्रजराज के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था।