Brutally Beaten Child : होम वर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, शिकायत दर्ज

0
341

बिहार। Brutally Beaten Child : आरा में शुक्रवार को होम वर्क नहीं करने पर ट्यूशन पढ़ाने आई टीचर ने मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे के हाथ और पैर पर जख्म के कई निशान मिले है। आलम यह है कि मासूम ठीक से चल भी नहीं पा रहा। मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले का है। वहीं, घटना के बाद परिजन द्वारा बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, घायल छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी सह रिटायर्ड फौजी राजेंद्र सिंह का 9 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है। वह पहली कक्षा का छात्र है। वर्तमान में वह टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है।

इधर, जख्मी छात्र के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बच्चे को पढ़ाने के लिए एक शिक्षिका घर पर आती है। वह किसी ना किसी बात को लेकर बराबर उसे पिटती रहती थी। ऐसे में आज देर शाम जब शिक्षिका घर पर पढ़ाने बैठी तो उन्होंने देखा कि प्रियांशु ने होम वर्क नहीं बनाया है। इस बात से नाराज होकर उसने बेहरमी से प्रियांशु पिटाई कर दी। जब बच्चें को शिक्षिका द्वारा पिटाई गया तो हम लोगों ने बीच–बचाव किया। इसको लेकर टीचर द्वारा कहा गया था कि वह उसे पढ़ना छोड़ दे। लेकिन उसके बावजूद वह उसे पढ़ाने आती थी।

पढ़ाने के दौरान उसने कहा कि वह ठीक से नहीं पढ़ रहा है। इसके बाद उसने उसकी जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी छात्र के पिता राजेंद्र सिंह ने एक शिक्षिका पर अपने बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे मैं अब उस शिक्षिका को हटा दूंगा।