Caesar Action : बड़ी खबर…! 17 दिन में 300 करोड़ रुपए से अधिक जब्त…देखें जिलेवार BIG आकंड़ा

0
104

जयपुर। Caesar Action : विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नये रिकॉर्ड बना रही हैं।

नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी, जिसके मुकाबले अब तक 433 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है।

देखें जिलेवार आकंड़ा

54 करोड़ 81 लाख रुपये के सीजर के साथ jaipur प्रदेश में सबसे आगे है।

दूसरे स्थान पर 17.86 करोड़ की जब्ती के साथ Udaipur है।

Alwar 15.86 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है।

Bhilwara 14.43 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर है।

Banswara 14 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ पांचवे स्थान पर है।

Jodhpur 13.53 करोड़ के साथ 6वें स्थान पर है।

चित्तौड़गढ़ 11.66 करोड के साथ 7वें स्थान पर है।

बाड़मेर 11.44 करोड़ के साथ आठवें स्थान पर है।

Shri Ganga Nagar 9.64 करोड़ के साथ 9वें स्थान पर है।

हनुमानगढ़ 9.44 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है स्थान पर है।

इनमें से उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, सिरोही, नागौर और जालोर ने पिछले 24 घंटे में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की जप्ती की है।

अवैध शराब जब्ती के मामले में 4 करोड़ 97 लाख रुपये के साथ प्रदेशभर में Alwar पहले स्थान पर है। 10 करोड़ 94 लाख रुपये की ड्रग्स जब्ती के साथ Bhilwara पहले स्थान पर है। अवैध नगदी की जब्ती के मामले में jaipur 9 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ पहले स्थान पर है। 11.65 करोड़ के Gold Silver जैसी कीमती धातुओं की जब्ती कर Banswara पहले स्थान पर है।जबकि 27.54 लाख की फ्रीबीज जब्त कर सवाईमाधोपुर पहले स्थान पर है। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई  की जा रही है।