The Duniyadari : कवर्धा जिले में लापता नवविवाहिता के रहस्यमय मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। कई दिनों से गायब युवती का शव एक मकान के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ, जिसे सिमेंट से पूरी तरह ढक दिया गया था। डीएनए जांच के बाद मृतका की पहचान कामिनी निषाद के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आया कि युवती की मौत जहरीला पदार्थ पिलाने और फिर गला दबाने से हुई।

यह मामला लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव का है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का आरोप युवती के प्रेमी के पिता जहल पटेल पर है। आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
“समाज क्या कहेगा” बना कत्ल की वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका बेटा हैदराबाद में काम करता था, वहीं उसकी मुलाकात कामिनी निषाद से हुई और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। दोनों गांव आकर साथ रहने लगे और शादी की बात सामने आई। युवती के दूसरे जाति की होने के कारण आरोपी को सामाजिक बदनामी का डर सताने लगा।
आरोप है कि 7 नवंबर को आरोपी ने दोनों बेटों को इलाज के बहाने घर से बाहर भेज दिया। घर में युवती के अकेले होने का फायदा उठाकर उसने पहले जबरन कीटनाशक पिला दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से सिमेंट डाल दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।
गुमशुदगी से खुला हत्या का राज
जब युवक वापस लौटा तो युवती घर पर नहीं मिली। पिता ने उसके घर छोड़कर जाने की बात कही। काफी तलाश के बाद भी जब युवती का कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर परिजनों से कड़ी पूछताछ की, जिसमें आरोपी टूट गया और पूरी वारदात कबूल कर ली।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सेप्टिक टैंक खुदवाया और शव बरामद किया। इस हत्याकांड ने एक बार फिर समाज में व्याप्त जातिगत सोच और उसके खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है।














