Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG : पाव भाजी बेचने वाले के घर GST की टीम ने...

CG : पाव भाजी बेचने वाले के घर GST की टीम ने दी दबिश.. पढ़े करोड़ों के टैक्स चोरी का क्या है कनेक्शन…

रायगढ़।यह मामला है रायगढ़ शहर का, जहां शहर में ठेले पर पाव भाजी बनाकर बेचने वाले एक युवक के घर GST की टीम ने दबिश दे दी। दरअसल, युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने की वजह से ये खामियाजा भुगतना पड़ गया। जब GST के अधिकारी घर में दबिश दिए तो परिवार सदमे में आ गया। जीएसटी के अधिकारियों ने करोड़ों के जीएसटी हेराफेरी का आरोप लगाया और बाकायदा पाव भाजी वाले दुकानदार पर कार्यवाही की बात कह दी।

दरअसल, युवक आकाश सिंह जोगी अपने पाव भाजी सेंटर के लिए ठेला बनवाने के लिए लोन लेना चाह रहा था। जिसके लिए उसने निगम में आवेदन भी दिया था। लेकिन आधार कार्ड में बचपन का फोटो होने के वजह से उसे लोन लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद युवक ने अपने आधार कार्ड अपडेट करने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को दिया था। युवक ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खोल लिया और पैसे की हेराफेरी की थी।

छापेमारी के बाद जब युवक ने अपने आधार कार्ड की जानकारी ली तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का व्यक्ति फर्जी तरीके से युवक के आधार कार्ड पर जीएसटी नंबर लेकर जीएसटी की चोरी कर रहा है और अब अधिकारी पाव भाजी विक्रेता को जीएसटी चोर समझकर खोज रही है। युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान लेकर जांच करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments