Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG Breaking: ओड़गी ब्लाक में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की...

CG Breaking: ओड़गी ब्लाक में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत, दो गंभीर, इलाके में दहशत

सूरजपुर/अंबिकापुर। CG Breaking: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर ओड़गी ब्लाक के ग्राम कालामांजन में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। कुदरगढ़ के नजदीक हुई इस घटना से कुदरगढ़ में भी दहशत की स्थिति बन गई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कालामांजन के समय लाल 32 पिता रूप साय,कैलाश सिंह पिता बाल साय 35, राय सिंह पिता रुज बिहारी 30 सुबह जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिससे समयलाल कि मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए है।

वन विभाग के अनुसार क्षेत्र में तेंदुए के आहट की खबरें हैं। वैसे में यह साफ नही है कि हमला बाघ ने किया या तेंदुए ने, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है खास कर चैत्र नवरात्र कुदरगढ़ मेले में जहाँ लोगो का भारी जमावड़ा है। जहां कुदरगढ़ महोत्सव भी शुरू है। यह प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बन गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments