Tuesday, March 25, 2025
Home छत्तीसगढ़ CG Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी:व्यापारियों को...

CG Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी:व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में जमीन, पत्रकारों को मकान खरीदने पर 15% की छूट

0
440

रायपुर। CG Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से धान की खरीदी होगी। प्रति एकड़ 20 ​क्विंटल धान खरीदा जाएगा। नवा रायपुर के कमर्शियल हब में व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में जमीन दी जाएगी। चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा और कोरिया जिले के 122 चिटफंड निवेशकों को 38 लाख 40 हजार 784 रुपए की राशि लौटाई ।

बैठक में सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला बालविकास मंत्री अनिला भेंडिया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे।

पॉइंटस में पढि़ए कैबिनेट के फैसले

  • कौशल्या माता विहार में मकान खरीदने पर पत्रकारों को मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट
  • राजगामी संपदा को आबंटित भूमि में रियायत देने का निर्णय
  • मार्कफेड को धान उपार्जन के लिए शासकीय प्रत्याभूति की वैधता एक वर्ष बढ़ी
  • नेफेड के माध्यम से फोर्टीफाइड राइस कर्नेल की आपूर्ति किए जाने की सहमति
  • ग्राम डूण्डा, सेजबहार और बोरियाकला, तहसील व जिला रायपुर में रियल स्टेट प्रोजेक्ट न्यू स्वागत विहार के स्वीकृत अभिन्यास एवं प्रभावितों को मिलेंगे प्लॉट। पूर्व में स्वीकृत 8 ले-आउट को निरस्त
  • न्यू स्वागत विहार कॉलोनी को अनधिकृत कालोनी मानते हुए होगा नियमितीकरण
  • कौशल्या माता विहार नगर विकास योजना में बिल्डर की कुछ भूमियों का योजना से अगग कर प्रभावितों को दिया जाएगा लाभ
  • नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित थोक व्यवसायिक बाजार या कमर्शियल हब परियोजना में व्यापरियों को 945 रुपए की जगह पर 540 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से भूखंड दिया जाएगा।
  • रायपुर एफएसएल के अंतर्गत वैज्ञानिक अधिकारी से वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा अवधि 5 वर्ष में 4 माह कम किए गए।
  • जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक के 3 नए पद वेतन मैट्रिक्स लेवल-15 (वेतनमान 118500-214100) बनेंगे
  • राजगामी संपदा की भूमि वाईडनर मेमोरियल स्कूल को दी जाएगी।
  • रत्नेश्वर कुर्मि क्षत्रिय सेवा संस्थान रतनपुर, छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज भिलाई-दुर्ग को शासकीय भूमि आबंटन में रियायत मिलेगी।
  • गोंड समाज जिला-सरगुजा, रजवार समाज सूरजपुर, दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज राजनांदगांव, तहसील साहू संघ छुरिया, हरदिया साहू समाज रायपुर, साहू समाज दुर्ग को शासकीय भूमि आबंटन में रियायत मिलेगी।
  • मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र में वर्ष 1959 के पहले के कब्जाधारियों को भूमि स्वामी का हक मिलेगा।
  • ग्राम पंचायत घुमका राजनांदगांव, ग्राम पंचायत पोरथा सक्ती को नगर पंचायत बनाने के लिए निर्धारित मापदंड में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
  • छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी में सुदीप ठाकुर को संचालक (संविदा) बनाया गया।
  • श्री रामेश्वर गहिरा गुरू प्राच्य संस्कृत महाविद्यालय कोट, जिला -बलरामपुर-रामानुजगंज को 100 प्रतिशत अनुदान प्रदान मिलेगा।