Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG Crime: आनलाइन सट्टा के लिए लांच हुआ फायर प्ले एप, 5...

CG Crime: आनलाइन सट्टा के लिए लांच हुआ फायर प्ले एप, 5 सटोरिये गिरफ्तार

भिलाई। CG Crime: छत्तीसगढ़ में आनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों ने अब एक नया एप लांच किया है। । इसकी जानकारी मिलने पर छावनी पुलिस ने छापामार कर सुभाष चौक 18 नंबर रोड कैंप-1 के बीएसपी के मेंटेनेंस आफिस के खंडहर के पास इस एप से आनलाइन सट्टा खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसके अलावा महादेव बुक, रेड्डी अन्ना, अंबानी बुक के बाद अब फायर प्ले नाम के एप से सट्टा खिलाया जा रहा है।

CG Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंप-1 मेंटेनेंस आफिस के खंडहर में रात को करीब नौ बजे कुछ लोग फायर प्ले एप से आनलाइन सट्टा खेल रहे थे। सूचना के आधार पर छावनी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अमन जायसवाल (20) निवासी 18 नंबर रोड कैंप-1 शांतिपारा उसके बड़े भाई मानव जायसवाल (22) निवासी 18 नंबर रोड कैंप-1 शांतिपारा, अभिषेक चौधरी (21) निवासी 18 नंबर रोड कैंप-1, सुमित कुमार (20) निवासी 18 नंबर रोड कैंप-1 और अंकित दास वैष्णव (22) निवासी मैत्री कुंज रिसाली को गिरफ्तार किया।

CG Crime: आरोपियों के पास से दो नग लैपटाप और चार मोबाइल जब्त किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से लाखों रुपए के सट्टा का हिसाब भी जब्त किया गया है। पुलिस ने शबी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments