Friday, March 29, 2024
HomeपुलिसCG Crime: सहकारी समिति अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा मर्डर केस का खुलासा, जादू-टोना...

CG Crime: सहकारी समिति अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा मर्डर केस का खुलासा, जादू-टोना के शक में जीजा और साले ने की थी हत्या

कांकेर।CG Crime: कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा के केसोकोड़ी बड़पारा में सहकारी समिति के अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों रिश्ते में जीजा साले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात घर के आंगन में सो रहे सोनसाय दुग्गा की डंडे से पीट.पीट कर हत्या की है। पूछताछ में हत्या करना स्वीकार करते हुए आरोपियों ने बताया कि मृतक सोनसाय दुग्गा जादू. टोना कर सखाराम के परिवार को नुकसान पहुंचा रहा था।

जादू-टोना के शक में आरोपी सखाराम मीचेवाड़ा से निकलकर अंतागढ़ .कोयलीबेड़ा होते हुए संबलपुर पहुंच। अपने जीजा मेरसिंग के साथ सोनसाय की हत्या की योजना बनाई।

डीओ को गिराकर गांव की बिजली बंद कर की हत्या

आरोपियों ने शुक्रवार की रात्रि करीब 12 बजें गांव में लगे ट्रांसफार्मर के डीओ को पहले बांस लकड़ी के सहारे गिरा कर पूरे गांव की बिजली बंद की और हत्या के इरादे से घर के अंदर घूसे आंगन में सो रहे मृतक सोनसाय दुग्गा के उपर डंडो से शुरू कर दिया मृतक द्वारा चिल्लाने व रमुला बाई के आ जाने से भाग निकले।

मृतक की पत्नी रमुला बाई द्वारा आरोपियों की पहचान का दावा करने पर और घटना स्थल से मिले मोबाइल की जांच के बाद चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। मोबाइल काल डिटेल के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों के कब्जे से मोबाइल व मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ टोन्ही प्रताड़ना अधिनियम और हत्या का मामला दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments