CG Crime : रेलवे स्टेशन में लाखों के गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा, 14.485 किलो गांंजा जब्त

0
117

बिलासपुर। CG CRIME :राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन से लाखों के गांजा की तस्करी करते युवक को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपी कब्जे से 14.485 किलो गांंजा जब्त किया है। सिविल लाइन पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सिविल लाइन पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बैग में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर उसलापुर रेलवे स्टेशन ओरब्रीज के पास ग्राहक तलाश कर रहा है। जिसपर सिविल लाइन पुलिस की टीम कार्रवाई करने स्टेशन पहुंची और चारों तरफ घेराबंदी कर संदेही युवक को गिरफ्तार किया।

तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से लाल बैग के अंदर 14.485 किलो ग्राम गांंजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित युवक ने अपना नाम आरोपित शुभम उपाध्याय (23) साल गैरवागांव गिरवा जिला बांदा उत्तरप्रदेश निवासी बताया। पुलिस की टीम आरोपित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।