बिलासपुर में चोरों ने रक्षाबंधन पर्व मनाने गईं असिस्टेंट प्रोफेसर के सूने मकान का ताला तोड़ कर धावा बोल दिया। इस दौरान चोरों ने सोने-चांदी के गहने समेत सात लाख रुपए का माल पार कर दिया। लेकिन, पुलिस ने केवल 70 हजार रुपए की चोरी की FIR की है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
वार्ड क्रमांक 14 स्थित उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली स्वाति रोस टोप्पो अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। बीते 17 अगस्त की दोपहर वह रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए परिवार के साथ अंबिकापुर चली गई थीं। इस दौरान सूने मकान में ताला बंद था।
त्योहार मनाकर वो जब अपने घर लौटीं तब सामने दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों के दरवाजे भी खुले थे और सामान बिखरा पड़ा था। तलाशी लेने पर पता चला कि चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है।