रायपुर। CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी सचिव निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई अधूरी रही। ईडी इस पर 20 तारीख को अपना पक्ष रखेगी।
निरंजन दास की याचिका पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज बहस हुई। याचिकाकर्ता की तरफ से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी ने पैरवी की।
याचिका पर समयाभाव की वजह से बहस पूरी नहीं हो पाई। इस पर 20 तारीख को ईडी अपना पक्ष रखेगी। इसके बाद याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।