CG Lok Sabha election final voting percentage: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर हुआ 71.98 प्रतिशत वोटिंग, सबसे ज्यादा मतदान सरगुजा,बिलासपुर में सबसे कम

0
163
CG Lok Sabha election final voting percentage
CG Lok Sabha election final voting percentage

रायपुर। CG Lok Sabha election final voting percentage: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण की सभी सात सीटों में 71.98 फीसदी मतदान हुआ है।

बता दें कि, मंगलवार को वोटिंग खत्म होने के बाद निर्वाचन आयोग ने फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए थे। देर शाम तक सभी जगहों से पर्याप्त फीडबैक तब तक नहीं मिले थे। मतदान के दूसरे दिन आंकड़ों का मिलान करने के बाद मतदान का फाइनल डाटा जारी किया गया है।

CG Lok Sabha election: अंतिम मतदान प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा सीट . 79.89%
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र. 64.77%
रायपुर लोकसभा क्षेत्र. 66.82%
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र . 78.85%
जांजगीर लोकसभा क्षेत्र .67.56%
कोरबा लोकसभा क्षेत्र . 75.63%
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र .73.68%