कोरबा। CG Movie : कोरबा जिला की उभरती अदाकारा और छत्तीसगढ़ी एलबम की सुपरस्टार कोचई पान एलबम की एक्ट्रेस जो यूट्यूब में भी सुप्रसिद्ध है, जिसको यूट्यूब में 25 मिलियन बार देखा गया है ‘अभिनेत्री अनिता बरेठ ‘ इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में प्रभावशाली किरदार निभा रही हैं।
छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता आनंद मानिकपुरी की फिल्म सरई जो एडीएम प्रोडक्शन द्वारा 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के अनेक सिनेमा घरों में प्रस्तुत किया जायेगा। यह कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें अभिनेत्री अनिता बरेठ का किरदार काफी सुर्खियों में है। छत्तीसगढ़ के लोगों को अभिनेत्री अनिता बरेठ का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। फिल्म सरई का भव्य शुभारंभ 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमा घरों में होगा।