CG News: छत्तीसगढ़ में CBI की इंट्री, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

0
179

रायपुर। CG News: राज्य सरकार ने बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को पूरे प्रदेश में अब कहीं भी छापेमारी सहित अन्‍य कार्यवाही करने की अनुमति देने की अधिसूचना जारी कर दी है। ये अधिसूचना जारी होने के बाद सीबीआई राज्य में कहीं भी छापेमारी कर सकती है।

 

 

CG News: बता दें कि, दिसंबर 2018 में राज्य में सत्‍ता परिवर्तन के बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने 10 जनवरी 2019 में सीबीआई को दी गई सहमति तत्‍काल प्रभाव से रद्द कर दी थी। इसकी वजह से 2019 के बाद से अभी तक प्रदेश में राज्‍य सरकार से संबंधित संस्‍थानों और मामलों में सीबीआई की जांच नहीं हुई है।

 

 

CG News: बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब राज्‍य की विष्णुदेव साय सरकार ने फिर से सीबीआई को राज्‍य की सीमा में कार्यवाही करने की अनुमति दे दी है। राज्‍य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई राज्‍य में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120बी के तहत राज्‍य की सीमा में कहीं भी कार्यवाही करने के अधिकार मिल गए हैं।