CG News: सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे CM साय..वॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत देंगे प्रस्तुति…

0
81
CG News: सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे CM साय..वॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत देंगे प्रस्तुति...
CG News: सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे CM साय..वॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत देंगे प्रस्तुति...

रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 26 फरवरी को तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदाल बघेल, लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

वॉलीवुड कलाकार अभिजीत सावंत देंगे प्रस्तुति

सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसना की कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथियों द्वारा भजन एवं लोकगीत, सोला सिंगार लोक कला मंच खल्लारी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में अश्र भिलाई द्वारा लाईट एवं साउण्ड के प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से वालीवुड कलाकार अभिजीत सावंत प्रस्तुति देंगे।

2006 में हुई थी सिरपुर महोत्सव की शुरुआत

सिरपुर महोत्सव की शुरुआात 2006 से हुई थी। महोत्सव में शासकीय विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। यहां पर्यटन मंडल, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग का स्टाल लगाया गया है।