CG NEWS : जिला पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों ने सामान्य सभा का किया बहिष्कार, CEO पर लगाए अभद्रता के आरोप

0
37

बीजापुर. बीजापुर जिला पंचायत के 9 सदस्यों और चार ब्लॉक के जनपद अध्यक्षों ने सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. इस बहिष्कार की वजह जिला पंचायत के सीईओ के प्रति उनकी नाराजगी और सत्ताधारी भाजपा की जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप हैं.

दवा कोरसा और अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि कि सीईओ के असम्मानजनक व्यवहार के चलते उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दों को लेकर सीईओ से दो बार संपर्क किया गया, लेकिन सीईओ ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. इसलिए सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार किया जा रहा है.

जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा का आरोप

जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा ने आरोप लगाया कि जब वह सीईओ के चेम्बर में गईं, तो उन्होंने अपने क्षेत्र के स्कूल के लिए सीसी सड़क और बाउंड्री वॉल की मांग की. सीईओ ने इन मांगों को अस्वीकार कर दिया और कहा कि ये कार्य संभव नहीं हैं. कोरसा ने इसे सीईओ की लापरवाही बताते हुए कहा कि इस तरह के व्यवहार से क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है.

दुर्व्यवहार जैसी कोई बात नहीं : सीईओ

वहीं इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि दुर्व्यवहार जैसी कोई बात नहीं है और सभी से उनका व्यवहार ठीक है. सीईओ ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी निधि पेंडिंग नहीं है, और यदि किसी निधि में समस्या है तो वह उसे जल्द ही दिखवाएंगे.