CG NEWS: VIP रोड में देर रात फायरिंग.. 3 आरोपी गिरफ्तार…

0
188

रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में शनिवार देर रात आपसी विवाद में गोल चलने से सनसनी फैल गई। घटना वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में पार्टी के दौरान हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Raipur City Crime: तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी के विकास अग्रवाल और भाठागांव निवासी रोहित तोमर के बीच पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हो गया, इसी दौरान रोहित तोमर तैश में आ कर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़ फोड़ दिया।

Raipur City Crime: जिसके बाद विकास अग्रवाल ने भी रोहित तोमर के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव व सीएसपी क्राईम दिनेश सिन्हा थाना तेलीबांधा और एसीसीयू की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर किया है। पुलिस ने विकास अग्रवाल, रोहित तोमर और उसके साथी सारंग मंधान को गिरफ्तार कर लिया है।