रायगढ़– प्रोफेसर तापस चटर्जी का निधन हो गया। मंत्री OP चौधरी ने शोक जताते x पर लिखा, रायगढ़ डिग्री कॉलेज के खेल विभाग के प्रोफेसर आदरणीय तापस चटर्जी जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। इस कठिन समय में परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें दुःख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति। एक और घटना – रायगढ़ के दरोगा पारा निवासी प्रकाश चौहान जी के लापता पुत्र की तलाश के लिए केलो प्रवाह में बचाव दल और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस कठिन घड़ी में हम सभी एकजुट होकर उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
भावुक और कठिन क्षण…
रायगढ़ दरोगा पारा के श्री प्रकाश चौहान जी के 14-15 वर्षीय पुत्र कल रात से केलो नदी में लापता हो गए हैं। मौके पर पहुंचकर बचाव दल व प्रशासन को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। इस कठिन घड़ी में हम एकजुट होकर श्री चौहान और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।