CG Placement Camp : प्लेसमेंट कैम्प 12 सितम्बर को

0
52
Oplus_131072

महासमुन्द– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2024 को प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के

नियोजक एनएबीएफआईएनएस लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस ऑफिस के पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18 हजार रुपए प्रति माह की दर पर की जाएगी।chhattisgarh news Also Read – SSP IPS संतोष सिंह ने आरंग थाने का किया औचक निरिक्षण आवेदन हेतु आवेदक के पास स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में सम्पर्क कर सकते हैं।

chhattisgarh अग्निवीर चयनित आवेदकों के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय सैन्य बलों में थल सेना में अग्निवीर के पद हेतु लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों के लिए जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद द्वारा निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 सितम्बर से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के ऐसे आवेदक जो निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करना चाहते है वे 13 सितम्बर 2024 तक जिला रोजगार कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद के दूरभाष क्रमांक 07723-299025 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।