CG Politics: राजीव भवन में कांग्रेस की मैराथन बैठक, जानें चुनाव में किन मुद्दों के भरोसे जनता के बीच जाएगी कांग्रेस

0
73

CG Politics, Rajiv Bhawan, Marathon meeting of Congress, Rahul’s Justice Guarantee Scheme, Lok Sabha Elections 2024, Chhattisgarh

 

CG Politics: Marathon meeting of Congress in Rajiv Bhawan, know on which issues Congress will go among the people in the elections

 

रायपुर। CG Politics: लोकसभा की चुनाव में जुटी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की ​अहम बैठक शनिवार को राजीव भवन में हुई। बैठक में मोदी सरकार की 10 वर्ष की विफलता, वादा खिलाफी और दूसरा कांग्रेस ने जनता हर वर्ग के लिए 5 गारंटी को लेकर जनता बीच जाने का फैसला हुआ है।

 

 

CG Politics: बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं, जिल के प्रभारी, और पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की रणनीति तैयार की। बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए पीसीसी चीफ बैज ने कहा, नारी न्याय में हर महिला को सालाना 1 लाख रुपए देने की गारंटी कांग्रेस ने दिया है।

 

 

CG Politics: बैज ने कहा कि अब किसानों को एमएसपी देने के लिए कांग्रेस कानून बनाएगी। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कांग्रेस 200 से बढ़ाकर 400 करने की गारंटी देती है। साथ कांग्रेस 30 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देती है. कांग्रेस हर जिलो में 5000 करोड़ की बजट बनाएगी, जो युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करेगी।

 

CG Politics: बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रवक्ता पार्टी का चेहरा होते है। हर प्रवक्ता को आक्रमकता से मोदी सरकार की 10 सालों की विफलता को जनता तक पहुंचाएं। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से महिलाओं से धोखा इस चुनाव में हमारे बड़े मुद्दे हैं। भाजपा चुनाव को मुद्दों से भटकाएगी, लेकिन हमें जनता के मुद्दों को छोड़ना नहीं है।

 

 

CG Politics: बैठक में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, श्रीकुमार मेनन, प्रवक्ता नितिन भंसाली, अभय नारायण राय, वंदना राजपूत, अमित श्रीवास्तव, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, परवेज अहमद, ऋषभ चंद्राकर, अनुभव शुक्ला, जावेद खान, रवि गवलानी, अंशुल मिश्रा, सतनाम पनाग, शारिक रईस खान, दीपक पांडे और सुजीत घिदौडे मौजूद रहे।