CG Politics: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नए नेता प्रतिपक्ष डा. महंत के घर बनेगी सरकार को घरने की रणनीति

0
119

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की 19 नवंबर यानी मंगलवार को बैठक होगी। इसमें नए नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत सहित कांग्रेस के सभी 35 विधायक शामिल होंगे। बैठक करे कांग्रेस की डिनर पालिटिक्स से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यहां विधायकों के परिचय के बाद विधानसभा सत्र, बजट सत्र आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

 

CG Politics: बैठक के बाद महंत के निवास पर रात्रिभोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक पूर्णत: विधानसभा सत्र में रणनीति पर केंद्रित होगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधायकों की समीक्षा बैठक अलग से आयोजित की जाएगी।

 

 

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी

 

CG Politics: विधानसभा चुनाव 2023 के पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल रहा है। बगावत की आवाज यह आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। इससे पहले 10 पूर्व कांग्रेसी विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखी थीं। उन्होंने हार के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।