CG Posting News: Chhattisgarh government appointed this former IFS as Director General of CG Cost
CG Posting News

रायपुर, 26 मई। CG Posting News : रिटायर आईएफएस एसएस बजाज को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद का महानिदेशक नियुक्त किया है। बजाज पिछले साल रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद सरकार ने पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग देते हुए छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ का एडिशनल एमडी अपाइंट किया था। वे इसी पद पर फिलहाल काम कर रहे थे।

अब उन्हें सीजी कॉस्ट का डीजी बनाया गया है। मुदित कुमार के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था। मुदित कुमार को पीसीसीएफ से हटाने के बाद राज्य सरकार ने इस कौंसिल की जिम्मेदारी सौंपी थी। बजाज एनआरडीए के सीईओ रह चुके हैं। नया रायपुर को बनाने में बजाज की अहम भूमिका रही है। जमीन अधिग्रहण से लेकर रोड, मंत्रालय और विभागाध्यक्ष बिल्डिंग बनाने के दौरान बजाज ही सीईओ रहे।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2