CGKS : किसान सभा ने रेल कॉरिडोर का काम रोककर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

182
कोरबा। CGKS : छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में पुरैना  के पास ग्रामीणों ने गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर निर्माण का काम रूकवाकर विरोध प्रदर्शन में बैठे गए हैं। किसानों का आरोप है कि उनकी अधिग्रहित जमीन और पेड़ों का मुआवजा उन्हें अभी तक मिला नहीं है और अपनी जमीन रेल कॉरिडोर में जाने के बाद कार्यालयों का चक्कर काट कर थक चुके हैं। ग्रामीणों ने मड़वाढोढा पुरैना के पास रेल कॉरिडोर का काम रुकवा दिया है
किसान सभा ने घोषणा की है कि किसानों के मुआवजा प्रकरण का निराकरण होने तक रेल कॉरिडोर का कार्य का काम होने नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा कोयला ढुलाई को आसान बनाने के लिए गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिनमें से अधिकांश आदिवासी, दलित और कमजोर तबके से जुड़े हैं।आंदोलनकारी लाल झंडे गाड़कर धरना पे बैठ गए हैं। किसानों के उग्र तेवर को देखते हुए रेल कॉरिडोर के लिए मिट्टी पाटने का काम बंद हो गया है।
किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने आरोप लगाया है कि मुआवजा के लिए किसानों ने कई बार जिला प्रशासन और रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जब तक समस्या का निराकरण (CGKS) नहीं होगा, तब तक रेल कॉरिडोर का निर्माण नहीं होगा।