CM se Complaint: Patwari's complaint in front of CM Baghel… orders for action on both pre-current
CM se Complaint

रायपुर। CM se Complaint : भेंट-मुलाकात की कड़ी में सीएम भूपेश बघेल आज जिला-बिलासपुर, तखतपुर विधानसभा, ग्राम बेलपान पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस दौरान पपुलर दास मानिकपुरी ने पटवारी की शिकायत करते हुए कहा कि, पटवारी काम के एवज में पैसा मांगते हैं।

इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवरियो के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात अभियान के क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र तखतपुर के अंतर्गत बेलपान में तेजी से विकसित किए जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क (CM se Complaint) का अवलोकन किया।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2