नई दिल्ली। Election Announcement 2024 : चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया। तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे।
त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा। तो वहीं, नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे आएंगे। त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है। तीनों राज्यों में पिछले साल फरवरी में ही वोटिंग हुई थी।
तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में सरकार बनाने (Election Announcement 2024) के लिए बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए।