CG CM Announcement: As per the announcement of the Chief Minister, 2 new Swami Atmanand Vidyalayas will be operated in the district.
CG CM Announcement

कोरबा। Contract Recruitment : कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला- कोरबा छ.ग. के विज्ञापन क्र / 427 / स्था0 / सेजेस / 2023-24 कोरबा दिनांक 13.09.2023 के द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22.09.2023 तक कार्यालयीन दिवसों में समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / स्वयं उपस्थित होकर बंद लिफाफे में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा (छ.ग.) आई.टी.आई के पीछे जमा किया जा सकता है। व्याख्याता हिन्दी एवं संस्कृत विषय के पदों को छोड़कर अन्य पदों पर अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://korba.gov.in/ पर भी देखी जा सकती

  • RO12618-2