Road Accident : भाटापारा से दुखद खबर…! कांग्रेस नेता की पत्नी की सड़क हादसे में मौत

0
274

बलौदाबाजार। Road Accident : भाटापारा मंडी पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता की पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतिका का नाम सोनी कृष्णा यदु व कांग्रेस नेता रमेश यदु की पत्नी थी। घटना सिमगा क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, भाटापारा निवासी सोनी कृष्णा यदु परिवार के चार लोगों के साथ कहीं जा रही थी। इस दौरान सिमगा थाना क्षेत्र के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे के बनसाकरा के पास उनकी कार का टायर अचानक फट गया। घटना के बाद कार अनियंत्रित होते हुए सामने से आ रही सर्विस वैन से जोरदार टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल पांच लोगों को कार से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में सोनी कृष्णा यदु की मौत हो गई। पुलिस मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच (Road Accident) में जुट गई है।