Saturday, July 27, 2024
HomeदेशCorona: इटली से आई फ्लाइट में कोरोना विस्फोट... 170 में से 125...

Corona: इटली से आई फ्लाइट में कोरोना विस्फोट… 170 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव

न्यूज डेस्क।पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 125 लोग संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के हवाले से यह जानकारी दी.

पहले कहा जा रहा था कि ये फ्लाइट एअर इंडिया की है. हालांकि, एअर इंडिया ने इसका खंडन करते हुए कहा कि अभी रोम से एअर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती.

देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले

कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है. नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं. इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments