कोरबा। सिविल लाइन थाना से सटे सीएसईबी के खाली मकान में असमाजिक तत्वों ने मिनी बार बना रखा था। इसकी जानकारी होने पर एसपी उदय किरण के निर्देश बाद पुलिस ने सीएसईबी के मकान में दबिश दी तो चौकाने वाले खुलासे हुए है। मकान में बीयर बार की तरह बियरो के बोतल को सजाया गया था। यही नही मकान में हुक्का भी लगा रखा था। पुलिस की दबिश के बाद सीएसईबी क्वार्टर में अवैध काम करने वालो में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित सीएसईबी कोरबा पूर्व की आवासीय कॉलोनी के एक मकान में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस अधीक्षक उदय किरण को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में असामाजिक तत्वों का डेरा लगता है और यहां नशाबाजी करते हैं। इस ठिकाने पर पुलिस की टीम ने दबिश दी तो यहां से हुक्का और बड़े पैमाने पर शराब/बीयर की बोतलें डिस्पोजल आदि बरामद हुए।