Death in Encounter : चलती ट्रेन में महिला सिपाही से की थी छेड़छाड़…! पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर…देखें VIDEO

460

अयोध्या। Death in Encounter : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में सवार महिला सिपाही पर जानलेवा हमले के आरोपियों को अयोध्या पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एनकाउंटर में एक बदमाश अनीस की मौत हो गई। जबकि आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे घायल हो गए हैं।

दरअसल, भगवान राम की नगरी अयोध्या के सावन झूला मेला में महिला सिपाही ड्यूटी करने आई थी। जो बीते महीने अयोध्या जंक्शन पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में खून से लथपथ मिली थी। महिला सिपाही के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने महिला सिपाही को पहले श्रीराम अस्पताल पहुंचाया था।

महिला सिपाही सुल्तानपुर में तैनात है। जिसकी स्पेशल ड्यूटी अयोध्या के सावन झूला मेला में लगी थी। इस दौरान वह ट्रेन से मनकापुर चली गई, जहां से लौटते समय सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी (Death in Encounter) ने उसे घायल अवस्था में पाया था।