पटना। ‘प्रतिदिन तब से ही अनावश्यक ही DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं’। बिहार के चर्चित आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने ट्वीट किया हैं। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ट्विटर और फेसबुक पर विकास वैभव ने पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे IG, Homeguards and fire Services का दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से ही अनावश्यक ही DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं (Recorded too)! परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है।’
IG, Homeguards and fire Services के पद पर तैनात
विकास वैभव बिहार के चर्चित आईपीएस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम चलाते हैं। इसके साथ ही आईएपीएस विकास वैभव कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। फिलहाल IG, Homeguards and fire Services के पद पर तैनात हैं।