Drug Smuggler : गांजे की परिवहन करते दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कार समेत 15 लाख का मादक पदार्थ जब्त

0
173

महासमुंद। Drug Smuggler : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोमाखान पुलिस और सायबर सेल की टीम ने टाटा अल्ट्रोज कार सीजी 07 सी एल8359 में अवैध गांजा का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी-

हम आपको बता दें कि कोमाखान पुलिस और सायबर सेल की टीम जिले के उड़ीसा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी टाटा अल्ट्रोज कार सीजी 07 सी एल8359 पहुंची। कार सवार पुलिस को देख कर भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया। तो तस्कारों के कार की रफ्तार इतनी थी के अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खेत में घुस गई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा जिसकी कीमत 15 लाख के साथ गिरफ्तार कर 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया है।

गिरफ्तार आरोपी-

1. मनीष साहू पिता बल्ला साहू मठ पुरैना टिकरापारा रायपुर।

2.पीयूष पांडे पिता पुरुषोत्तम पांडे भांठागांव पुरानी बस्ती रायपुर।