Drug Smuggler : वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख रुपए गांजे के साथ अन्य सामान जब्त

0
90

महासमुंद। Drug Smuggler : जिले के अंतर्गत ब्लॉक बसना पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से मोटरसाइकिल पर गांजा परिवहन कर रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पर बसना के परसकोल चौक बंसुला में पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी और इसी चेकिंग के दौरान मोटर सायकल सीडी डिलक्स में दो व्यक्ति सवार होकर आये। जिन्हें रोककर चेकिंग किया गया। जिनके बीच में एक सफेद प्लास्टिक बोरी रखे हुए पाया गया, बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताये। जिनका नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम लवकुमार पाण्डे उम्र 23 तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भोगीलाल सागर उम्र 26 साल दोनों निवासी बरपेलाडीह थाना बसना का रहने वाले बताये।

जिनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 15 किलो जिसकी कीमत 7, लाख 50, हजार रूपये है। एक मोटर सायकल कीमती 20, हजार रूपये, दो नग मोबाईल कीमती 6 हजार रूपये, कुल कीमत 7 लाख 76, हजार रूपये को जब्त किया गया। पुलिस आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों को ज्युडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।