लाहौर। Drug Smuggling: पाकिस्तान की एंटी नार्कोटिक्स फोर्स ने लाहौर पुलिस के एक DSP को ड्रग्स स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम मजहर इकबाल है और ये लोकल ड्रग स्मगलर्स को ड्रोन के जरिए खेप भारत भेजने में मदद करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- DSP हर खेप के 8 करोड़ पाकिस्तानी रुपए वसूलता था। लाहौर में पिछले दिनों एक ड्रोन क्रैश हुआ। इसमें 6 किलोग्राम ड्रग्स थे। जांच के दौरान एक स्मगलर का नाम सामने आया। इसने पूछताछ में DSP के नाम का खुलासा कर दिया।
ड्रग स्मगलिंग का यह मामला लाहौर पुलिस दबाना चाहती थी। बाद में केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर अनवार उल हक काकड़ की फटकार के बाद लाहौर पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स विंग ने ड्रग स्मगलिंग केस में DSP मजहर इकबाल को गिरफ्तार किया है।
Drug Smuggling: पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- कुछ दिन पहले यह मामला सामने आया था। इसे दबाने की कोशिश भी की गई, लेकिन केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर अनवार उल काकड़ ने सख्त रुख अपनाया तो पुलिस ने जांच शुरू की।
डीआईजी के मुताबिक- ये बेहद गंभीर मामला है। लिहाजा, पुलिस ने इंटरनल इन्वेस्टिगेशन के लिए एक हाईपॉवर कमेटी भी बना दी है। हम जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान से भारत ड्रग्स स्मगलिंग कौन और कैसे कर रहा है। इसमें कितने सरकारी मुलाजिम शामिल हैं।