Election Committee Meeting : उम्मीदवार चयन पर गहन मंथन शुरू…राजीव भवन में सीएम बघेल भी मौजूद

0
138
रायपुर। Election Committee Meeting : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सप्तगिरी उल्का आदि बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के संबंध में प्रत्याशी के नाम पर सहमति बनेगी। स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के सिंगल नाम पर सहमति बन सकती है। हालांकि अधिकृत रूप से ऐलान केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा किया जाएगा। बैठक में चुनाव की रणनीति के संबंध में भी बात की जाएगी। इसके अलावा चुनाव के संचालन समिति पर भी बात होगी। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, एआईसीसी के सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, जिला प्रभारी मंत्री अनिला भेडिया, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, जिला प्रभारी महामंत्री पियुष कोसरे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश (Election Committee Meeting) एनएसयूआई अध्यक्ष।