रायपुर। महादेव सट्टा केस में हवलदार विजय कुमार पाण्डेय के चारामा स्थित निवास पर गुरुवार को ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने दबिश दी। पांडेय घर पर नहीं थे। ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने उनके निवास को सील कर दिया है। कार्रवाई आदेश में लिखा है— थाना – ईओडब्ल्यू / एसीबी, रायपुर के अपराध क्रमांक- 06/2024, धारा-7, 11 भ्र.नि. अधि. 1988 यथासंशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं 406, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि0 की विवेचना के संदर्भ में माननीय विशेष न्यायालय रायपुर द्वारा आपके मकान की तलाशी का वारंट दिनांक 30.04.2024 को जारी किया गया है। आज दिनांक 09.05.2024 को सर्च टीम द्वारा आपका घर बंद होना पाया गया है। अतः समक्ष साक्षीगण आपका घर सील किया गया। कृपया ईओडब्ल्यू / एसीबी, रायपुर को सूचना दिए बिना घर का ताला ईओडब्ल्यू / एसीबी रायपुर की सर्च टीम द्वारा लगाया सील ना खोलें।