EX-Boyfriend In Wedding Video : शादी में पहुंचकर प्रेमी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा…लोग हैरान देखें

0
563

नई दिल्ली। EX-Boyfriend In Wedding Video : दुनियाभर में कपल्स ने वैलेंटाइन डे बहुत ही खुशी के साथ मनाया। इन सबके बीच कई सिंगल लड़कों के वीडियो भी वायरल हुए, जिन्होंने अपने दर्द की कहानी बयां की। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका भी प्यार से भरोसा उठ जाएगा।

वीडियो में एक प्रेमी की कहानी देख आप हैरान रह जाएंगे। वह लड़की की शादी के दिन अपने दिल की बात कह देता है। लेकिन इसके बाद जो होता है वो काफी हैरान करने वाला है।

दूल्हे के सामने प्रेमी करता है प्यार का इजहार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कहता है कि काजल तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं। तुम्हें समाज की परवाह नहीं करनी है।

आई लव यू काजल तुम बोलो तो सही। इसके बाद लड़का कहता है काजल कहो, क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? लड़की भी पलटकर प्रेमी को जवाब देती है। लेकिन प्रेमी जवाब सुनकर पागल हो जाता (EX-Boyfriend In Wedding) है। लड़की कहती है कि मैं तुम्हें जानती तक नहीं। प्रेम की बात तो बहुत दूर की है। यह सुनकर प्रेमी चौंक जाता है।

काजल बेवफा निकली

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि हम लड़के हैं, हमारे साथ ऐसा होता है। वहीं एक यूजर ने कहा, ‘दूल्हा डिप्रेशन में है। अभी कुछ बोल नहीं सकता’।

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि काजल बेवफा निकली। क्योंकि उसने बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग किया (EX-Boyfriend In Wedding) है। इस वीडियो पर कई यूजर्स के रिप्लाई आए हैं, जिनके जवाब आपको हंस-हंसकर लोटपोट कर देंगे।