Ex Minister Ranjana Baghel: Former minister's son washed away in river current...search continues
Ex Minister Ranjana Baghel

इंदौर। Ex Minister Ranjana Baghel : पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन शुक्रवार शाम दोस्तों के साथ चोरल नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नदी में पानी बढ़ जाने से तीनों दोस्त गाड़ी सहित बह गए। यश कई घंटों तक पेड़ पर फंसा रहा, फिर उसका हाथ छूटा और पानी में बह गया। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी थी।

बघेल का बेटा यश दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खुड़ैल के पास स्थित रतबी फाॅर्म हाउस गया था। नदी के बीच गाड़ी खड़ी कर वह पार्टी कर रहा था। तेज बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव बढ़ा। इसी दौरान उनकी थार गाड़ी बह गई। तीनों दोस्त करीब आधा किमी तक बह गए। तभी यश ने एक पेड़ की शाखा को पकड़ लिया था।

ओजस को ग्रामीणों ने निकाला

रात 12.30 बजे तक ग्रामीणों ने यश के दोस्त ओजस व एक अन्य को निकाल (Ex Minister Ranjana Baghel) लिया था। पूर्व मंत्री बघेल भी मौके पर पहुंच गई थीं। बघेल ने कहा कि बच्चे पार्टी करने के लिए गए थे। इसी बीच नदी में पानी बढ़ने से गाड़ी बह गई। कुछ देर तक यश पेड़ की शाखा पकड़कर बैठा रहा। बाद में पानी और तेज हुआ तो वह बह गया। नदी में उसकी तलाश चल रही है।

  • RO12618-2