Fire in chemical company: केमिकल कंपनी में लगी आग, 7 की मौत, 40 से अधिक जख्मी

0
74

मुंबई। Fire in chemical company: मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में गुरुवार को एक केमिकल कंपनी में भयानक आग लग गई। डोंबिवली (पूर्व) एमआईडीसी इलाके के सोनारपाडा में स्थित केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से आग भड़क गई और कई विस्फोट हुए। कंपनी में हुए जोरदार धमाकों की आवाज करीब तीन से चार किमी तक सुनाई पड़ी।

 

 

Fire in chemical company: रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआईडीसी फेज-2 में अंबर केमिकल कंपनी में बड़ी आग लगी है। इसमें कम से कम सात मजदूरों की मौत हुई है और 40 से अधिक गंभीर घायल हुए है। डोंबिवली फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

 

 

Fire in chemical company: धमाके में हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर कई लोगों को गंभीर रूप से घायल देखा है। धमाके से दो से तीन किलोमीटर का इलाका थर्रा गया। विस्फोट के कारण कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं।